GT vs MI: बूम-बूम Bumrah ने लूटी 'परफेक्ट यॉर्कर' से महफिल, चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए साहा; Lasith Malinga हुए खुश- VIDEO
आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल और साहा का विकेट गंवा दिया है। साहा को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह की कमाल की यॉर्कर के आगे साहा पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए और उनको 19 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल का मंच, जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से महफिल लूटते रहते हैं। आईपीएल 2024 के पहले ही ओवर में बुमराह ने एकबार फिर अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बूम-बूम बुमराह ने कमाल की यॉर्कर फेंकते हुए ऋद्धिमान साहा की पारी का अंत किया। साहा बुमराह की इस यॉर्कर के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए।
बुमराह की परफेक्ट यॉर्कर
गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साहा ने जबरदस्त शुरुआत दे दी थी। पहले विकेट के लिए दोनों 31 रन जोड़ चुके थे। साहा खासतौर पर खतरनाक दिख रहे थे और हार्दिक पांड्या की जमकर धुनाई कर रहे थे। ऐसे में कप्तान हार्दिक ने चौथे ओवर के लिए अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में गेंद थमाई। बुमराह ने अपने कैप्टन को निराश नहीं किया और ओवर की आखिरी गेंद पर साहा को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें- RR vs LSG: पहले बाउंसर से किया घायल, फिर अगली गेंद पर उड़ा डाला मिडिल स्टंप, बल्लेबाज के दिमाग से खेल गए Trent Boult- VIDEO
बुमराह के हाथ से निकली परफेक्ट यॉर्कर का साहा के पास कोई जवाब ही नहीं था। साहा ने बल्ला नीचे लाने का प्रयास किया, पर वह रफ्तार से पूरी तरह से बीट हो गए। बुमराह की शानदार यॉर्कर को देख लसिथ मलिंगा भी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बैठकर तालियां बजाईं।
JASPRIT BUMRAH WITH A LETHAL YORKER...!!! 🔥pic.twitter.com/yhDn5ZnEwZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2024