बॉल-ब्वॉय की इस बात के कायल हो गए जोंटी रोड्स, मैच के बाद किया इंटरव्यू, फिर जोड़ लिए हाथ, देखें Video
लखनऊ और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में एक बॉल-ब्वॉय ने ऐसा कैच पकड़ा कि जोंटी रोड्स भी ताली बजाने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं इस बच्चे की फील्डिंग तकनीक के जोंटी रोड्स इतने कायल हो गए कि मैच के बाद उस बच्चे का इंटरव्यू करने पहुंच गए और जब बात खत्म की तो बच्चे के सामने हाथ जोड़ लिए।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 07 May 2024 12:36 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जोंटी रोड्स। क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जिसकी फिल्डिंग की आज भी तारीफ की जाती है। लोग मिसाल देते हैं। उनके कैच और फील्डिंग के वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर तैरते रहते हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले जोंटी रोड्स ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी दमदार फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसा खिलाड़ी जब किसी की तारीफ करे वो भी एक बॉल-ब्वॉय की तो जरूर कोई बात है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में हुआ।
इस मैच में एक बॉल-ब्वॉय ने ऐसा कैच पकड़ा कि जोंटी रोड्स भी ताली बजाने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं इस बच्चे की फील्डिंग तकनीक के जोंटी रोड्स इतने कायल हो गए कि मैच के बाद उस बच्चे का इंटरव्यू करने पहुंच गए और जब बात खत्म की तो बच्चे के सामने हाथ जोड़ लिए।
ये भी पढ़ें-MI vs SRH: Suryakumar Yadav ने शतक ठोककर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, तिलक वर्मा की भी लाइफ बना दी
बाउंड्री पर दमदार कैच
लखनऊ की टीम कोलकाता द्वारा रखे गए 236 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे वैभव अरोड़ा। वैभव की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पटकी छोटी गेंद पर स्टोइनिस ने अपर कट खेला। गेंद गई थर्ड मैन एरिया में। वहां कोई फील्डर नहीं था और इसलिए गेंद सीधा बाउंडी लाइन के पार चली गई। ये छक्का था।उस एरिया में एक बॉल-ब्वॉय था जिसने भागकर इस गेंद को कैच कर लिया। ये कैच तकनीकी रूप से इतना सटीक था कि लखनऊ के डग आउट में बैठे फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स अपने आप को रोक नहीं पाए और इस कैच की तारीफ में ताली बजाने लगे। जब ये बात बॉल-ब्वॉय ने टीवी पर देखी तो उसे बड़ा सुकून मिला। उसका रिएक्शन भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jonty Rhodes interviewing the ball boy who took a brilliant catch. 👌
- A lovely moment of IPL 2024. pic.twitter.com/YOdN5EdMN8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2024