Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'Mayank Yadav को T20 World Cup में खेलते देख रहा हूं', दुनिया के पूर्व नंबर-1 गेंदबाज ने किया दावा

मयंक यादव की गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी खासे प्रभावित हुए हैं। रबाडा तो मानकर चल रहे हैं कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में मयंक यादव का भारतीय टीम में चयन होगा। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में केवल दो मैच खेले लेकिन अपनी तेजतर्रार गेंदों से खूब तारीफें बटोरी हैं। रबाडा ने मयंक यादव की खूबियां बताई हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 03 Apr 2024 10:46 PM (IST)
Hero Image
मयंक यादव से कगिसो रबाडा भी खूब प्रभावित हुए

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मयंक यादव से दुनिया के पूर्व नंबर-1 तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी खूब प्रभावित हुए। दक्षिण अफ्रीका और पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि वो आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में मयंक यादव को भारतीय टीम में देख रहे हैं। 21 साल के मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेजतर्रार गेंदों से बड़ी संख्‍या में लोगों का मन मोहा है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए दिल्‍ली के 21 साल के तेज गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। यह मयंक यादव के करियर की सबसे तेज गेंद रही, जो आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद भी बनी। इससे बड़ी बात यह है कि मयंक यादव अपनी गति के साथ-साथ लाइन और लेंथ पर भी बराबर से ध्‍यान दे रहे हैं।

मयंक में ये हैं खूबियां

युवा तेज गेंदबाज आईपीएल इतिहास का ऐसा पहला खिलाड़ी है, जिसने डेब्‍यू करने के बाद लगातार दो मैचों में प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। मयंक यादव ने मौजूदा टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेले और छह विकेट झटके हैं। रबाडा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मयंक यादव के पास ऐसी चीज है, जिसे आप खरीद नहीं सकते हैं और वो है गति। वो इसका बखूबी उपयोग कर रहा है।''

यह भी पढ़ें: पूर्व इंग्लिश कप्तान हुए Mayank Yadav की रफ्तार के दीवाने, इंग्लैंड की धरती पर खेलते देखने की जताई चाहत, बोले- भारतीय क्रिकेट का होगा...

प्रोटियाज गेंदबाज ने कहा, ''वो जिस लेंथ पर गेंद डाल रहा है, उसकी योजना स्‍पष्‍ट है। अब बल्‍लेबाजों को उससे संभलकर रहने की जरुरत है कि वो क्‍या नया लाएगा। मगर यह सही है कि उसके पास बढ़‍िया गति है और ऐसा नजर आया कि उसके पास नियंत्रण भी है कि जहां चाहे वहां गेंद फेंक रहा है। जब आपके पास गति और नियंत्रण हो और आप अपनी भूमिका समझते हो। तो जब सारी चीजें साफ हैं तो कोई हैरानी नहीं कि इस तरह के प्रदर्शन देखने को मिले।''

मयंक को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: रबाडा

मयंक यादव के नाम पर जबरदस्‍त चर्चा शुरू हो गई है कि उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप में मौका मिलना चाहिए। इस साल जून में वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन होना है। मयंक को खेले केवल दो मैच हुए हैं, लेकिन सुर्खियों का बाजार गर्म हो गया है। रबाडा का भी मानना है कि मयंक को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

कगिसो रबाडा ने कहा, ''इस समय मयंक यादव शानदार फॉर्म में हैं और मुझे कोई शक नहीं कि चयनकर्ता उस पर ध्‍यान देंगे। उसमें क्षमता नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम के चयन से मेरा कोई लेना-देना नहीं। मेरी समझ के हिसाब से मयंक यादव टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने आ रहा है। उसे संभवत: चुना जाएगा।''

यह भी पढ़ें: Mayank Yadav पर सबसे ज्यादा असर कर गई इस भारतीय तेज गेंदबाज की सलाह, अब रफ्तार से बल्लेबाजों में पैदा किया है खौफ