Move to Jagran APP

पारी यह विशेष है अभी Venkatesh Iyer में बहुत कुछ शेष है, KKR के बल्लेबाज ने मचाया अहमदाबाद में जमकर कोहराम

Venkatesh Iyer GT vs KKR IPL 2023 वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से जमकर तबाही मचाई। वेंकटेश ने मात्र 40 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वेंकटेश बेहतरीन लय में नजर आए।

By Jagran NewsEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 09 Apr 2023 07:41 PM (IST)
Hero Image
Venkatesh Iyer GT vs KKR IPL 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बल्ला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जमकर बोला। वेंकटेश ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की खूब खबर ली।

वेंकटेश ने खेली तूफानी पारी

वेंकटेश ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 40 गेंदों में 207 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 83 रन कूटे। केकेआर के बल्लेबाज ने इस दौरान 8 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। वेंकटेश ने मैदान के चारों कोने में चौके-छक्कों की बरसात की और गुजरात के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया।

GT vs KKR: केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे Rashid Khan, झटकी IPL 2023 की पहली हैट्रिक

वेंकटेश ने संभाली केकेआर की पारी

वेंटकेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की बिखरती पारी को संवारने का भी काम किया। केकेआर की टीम महज 28 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद वेंकटेश ने कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, जिसके चलते केकेआर की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही।

कप्तान नीतीश राणा ने भी खेली दमदार पारी

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। नीतीश ने 29 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। हालांकि, पिछले मैच में बल्ले से अहम योगदान देने वाले गुरबाज का बल्ला गुजरात के खिलाफ शांत रहा और वह महज 15 रन बनाकर आउट हुए। एन जगदीशन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर चलते बने।