RCB vs KKR: रसेल का चतुर दिमाग आया काम, उम्मीदों पर खरे उतरे नरेन; कप्तान Shreyas Iyer ने बताया आरसीबी को पटखनी देने का मास्टर प्लान
केकेआर ने आरसीबी को चिन्नास्वामी के मैदान पर एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से पटखनी दी। आरसीबी से मिले 183 रन के लक्ष्य को कोलकाता की टीम ने महज 3 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 47 रन ठोके। वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान अय्यर?
श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा, "हम पिछले मैच से अच्छी सेप में थे। मैदान पर आकर कुछ गेंदों को हिट करके अंदर से आरामदायक महसूस होता है। जिस तरह से रसेल आए और उनको यह एहसास हुआ कि विकेट में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने उसके बाद धीमी गति से गेंद डालना शुरू कर दिया। रसेल ने जिस तरह से कंडिशंस को तुरंत परखा, वो आंखों को लुभाने वाला था। हमारी बातचीत कमाल की थी।"
यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: हार के बाद बहाने बनाते नजर आए कप्तान फाफ डू प्लेसी, बताया कब और कैसे हाथ से फिसला मैच
केकेआर के कप्तान ने आगे कहा, "देखिए जब नरेन ओपन करने आते हैं, तो उन्हें पता होता है कि उनका काम इनफील्ड को क्लियर करना है। आज हम सोच-विचार कर रहे थे कि नरेन को ओपन करवाया जाए या फिर नहीं, लेकिन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। एक तरह से बल्लेबाजी करना आसान था। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट में दूसरा पेस था। इसको लेकर हमने बीच मैदान पर बातचीत की और बाकियों को भी यह जानकारी पास कर दी।"