Move to Jagran APP

IPL 2024 Final: KKR की जीत के बाद कोलकाता में गजब हो गया, फैंस ने नहीं मानी सीएम ममता बनर्जी की बात, डर को दिखाया ठेंगा

कभी टीवी पर मैच देख रहे थे तो कभी चैनल बदलकर चक्रवात का अपडेट ले रहे थे।चक्रवात के रविवार देर रात बंगाल के सागरद्वीप के पास लैंडफाल करने की बात कही गई थी। जैसे-जैसे लैंडफाल का समय नजदीक आ रहा रहा था कोलकाता के लोगों की धड़कनें तेज होती जा रही थीं हालांकि उससे पहले कोलकाता के तीसरी बार आइपीएल का खिताब जीतने से अचानक माहौल बदल गया।

By VISHAL SHRESHTHA Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 26 May 2024 11:50 PM (IST)
Hero Image
केकेआर की जीत के बाद कोलकाता में जश्न (PC- दैनिक जागरण)
 विशाल श्रेष्ठ, जागरण, कोलकाता: इसे ही कहते हैं आपदा में अवसर। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने शहरवासियों को चक्रवात 'रेमल' की दहशत के बीच खुशियां मनाने का मौका दे दिया। रविवार शाम चेन्नई में जहां कोलकाता-हैदराबाद के बीच आईपीएल का फाइनल मैच चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता में चक्रवात के असर से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। लोग अपने घरों में दुबके हुए थे।

कभी टीवी पर मैच देख रहे थे तो कभी चैनल बदलकर चक्रवात का अपडेट ले रहे थे।चक्रवात के रविवार देर रात बंगाल के सागरद्वीप के पास लैंडफाल करने की बात कही गई थी। जैसे-जैसे लैंडफाल का समय नजदीक आ रहा रहा था, कोलकाता के लोगों की धड़कनें तेज होती जा रही थीं क्योंकि इसका महानगर पर भी भारी असर पड़ने की आशंका जताई गई थी, हालांकि उससे पहले कोलकाता के तीसरी बार आइपीएल का खिताब जीतने से अचानक माहौल बदल गया।

यह भी पढ़ें- IPL Winners List: साल 2008 से लेकर 2024 तक, जानिए किन-किन टीमों ने जीता आईपीएल का खिताब

गायब हो गया डर

डर छूमंतर हो गया। लोग खुशी से झूमने लगे। पटाखे फटने शुरू हो गए। कुछ लोग केकेआर के झंडे लेकर बारिश में नाचने लगे। लाजिमी भी था। कोलकाता एक दशक बाद फिर से आईपीएल चैंपियन जो बना था। कुछ लोग तो बारिश के बीच सड़क पर नाचने लगे थे। सत्येंद्र सिंह नाम के युवा ने कहा-'बड़े इंतजार के बाद यह दिन फिर से आया है। मौसम मेहरबान नहीं तो क्या हुआ। जश्न तो बनता है।'

वहीं परेश पाल नामक केकेआर के समर्थक ने कहा-'फाइनल मैच तो रोमांचकारी नहीं हुआ लेकिन मौसम ने जीत के रोमांच को जरूर बढ़ा दिया है।'

मुख्यमंत्री की अपील नहीं मानी

मालूम हो कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से रविवार शाम अपने घर में रहने का अनुरोध किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था- घर पर रहें, सुरक्षित रहें। हम आपके साथ हैं। चक्रवात गुजर जाएगा।' लेकिन केकेआर की जीत के बाद बहुत से प्रशंसक खुद को रोक नहीं पाए। इतने खराब मौसम में कोलकाता के लोगों की खुशियां देखकर एक बात एक बार फिर से समझ में आती है कि कोलकाता को 'सिटी आफ ज्वाय' क्यों कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: कोलकाता की जीत तो तय थी, 2018 से चले आ रहे इस संयोग ने बना दिया केकेआर को चैंपियन, जानिए क्या है मामला