Move to Jagran APP

IPL 2024: LSG के खिलाफ KKR की टीम पहुंची मां काली की शरण में, मेंटर गौतम गंभीर के साथ इन खिलाड़ियों ने की पूजा

दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) चैंपियन ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें गंभीर नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर यात्रा की झलकियां दिखाई गईं जहां उन्होंने पूजा अनुष्ठानों में भाग लिया और मां काली का आशीर्वाद लिया। गंभीर से पहले वेंकटेश अय्यर रिंकू सिंह अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती ने भी देवी काली का आशीर्वाद लेने के लिए कालीघाट मंदिर का दौरा किया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:20 PM (IST)
Hero Image
काली मंदिर में पूजा करने पहुंचे गौतम गंभीर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में रविवार को डबल हेडर खेला जाएगा। दोपहर को 28वें में कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले मेंटर गौतम गंभीर ने सिटी ऑफ जॉय में स्थित प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर पहुंचे।

दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) चैंपियन केकेआर (KKR) ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें गंभीर, नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर यात्रा की झलकियां दिखाई गईं, जहां उन्होंने पूजा अनुष्ठानों में भाग लिया और मां काली का आशीर्वाद लिया।

वेंकटेश अय्यर के साथ रिंकू सिंह ने भी किया दर्शन

इससे पहले गुरुवार को केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती ने भी देवी काली का आशीर्वाद लेने के लिए कालीघाट मंदिर का दौरा किया। केकेआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: न रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली, Trent Boult ने बताया इस भारतीय बल्लेबाज को अपना पसंदीदा खिलाड़ी

केकेआर ने किया है शानदार आगाज

बता दें कि केकेआर ने अपने आईपीएल 2024 की जोरदार शुरुआत की है। तीन लगातार मैच जीतकर, पहली बार उन्होंने सीजन की इतनी शानदार शुरुआत की है। केकेआर ने पहले वे तीन जीतें काफी प्रभावशाली रही हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिलीं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने डाइट को बोला टाटा बाय-बाय? सिराज के सवाल पर क्यों दिया यह जवाब; वीडियो देख फैंस भी हैरान