KKR vs CSK Live Score: सुपरफास्ट दौड़ी चेन्नई एक्सप्रेस, धोनी के धुरंधरों ने KKR को 49 रन से रौंदा
KKR vs CSK Live Score IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर के बीच मैच खेला गया। चेन्नई ने कोलकाता को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। KKR vs CSK Live Score Updates: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2023 का 33वां मैच खेला गया। रविवार, 23 अप्रैल को केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 49 से हराया दिया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
खूब दौड़ी चेन्नई एक्सप्रेस
टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कान्वे और रितुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में चमक बिखेरी। उनकी मजबूत शुरुआत के बल पर चेन्नई सुपरकिंग्स बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। ऋतुराज 35 रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे ने आईपीएल में लगातार चौथी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह 56 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ रन बटोरे। 20 गेंद पर शिवम ने हाफ सेंचुरी पूरी की। वह 50 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने 8 गेंद पर 18 रन का योगदान दिया। अजिंक्य अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 71 रन बनाए। 20 ओवर में सीएसके ने 235 रन बनाए।
KKR vs CSK की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा, डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा
KKR vs CSK Live Score: 49 रन से हारा केकेआर
चेन्नई ने आईपीएल 2023 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। केकेआर को 49 रन से हराया। पथिराना ने आखिरी ओवर में मात्र 6 रन दिए। रिंकु सिंह 33 गेंद नाबाद 53 रन बनाए। जेसन रॉय ने केकेआर के लिए 61 रन की पारी खेली।
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को लगा सातवां झटका
तुषार देशपांडे ने 18वें ओवर में डेविड वीजा को आउट कर केकेआर को सातवां झटका दिया। 18वें ओवर में 13 रन बने। उमेश यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 177/7
KKR vs CSK Live Score: रसेल का गिरा विकेट
पथिराना ने खतरनाक रसेल को आउट कर चेन्नई के लिए मैच बना दिया। पथिराना के ओवर में 8 रन बने। रिंकु सिंह 37 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। डेविड वीसा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। रसेल ने 9 रन बनाए।
17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 164/6
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को लगा पांचवां झटका
तीक्षणा ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया। उससे पहले दो लगातार चौके लगाए थे। रसेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 15वें ओवर में 10 रन बने।
15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 137/5
KKR vs CSK Live Score: 14वें ओवर में बने 8 रन
13वें ओवर में जडेजा ने 10 रन खर्च किए। जेसन रॉय ने 19 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 23 गेंद पर 53 रन बना लिए है। 14वें ओवर में पथिराना ने 8 रन दिए।
14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 127/4
KKR vs CSK Live Score: जेसन रॉय पर टिकी केकेआर की आस
जेसन रॉय के बल्ले से रन निकल रहे हैं। 11वें ओवर एक सिक्स और एक चौका लगाया था। 12वें ओवर में फिर एक चौका और एक सिक्स लगाया। 16 गेंद पर 45 रन बना दिए हैं।
12वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 109/4
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को लगा दोहरा झटका
रवींद्र जडेजा ने नीतिश राणा की पारी का अंत कर दिया है। केकेआर के कप्तान क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। नीतिश 27 रन बनाकर आउट हुए हैं।
KKR vs CSK Live Score: रॉय ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
जेसन रॉय ने आते के साथ ही आक्रामक रुख अपना लिया है और लगातार तीन गेंदों पर तीन सिक्स जमा दिए हैं। 8 ओवर के बाद सीएसके के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 66 रन लग चुके हैं।
KKR vs CSK Live Score: वेंकटेश चले पवेलियन
मोईन अली ने आते के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट दिला दी है। मोईन ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई है। वेंकटेश आज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वह 20 रन बनाकर आउट हुए।
KKR vs CSK Live Score: 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर-38/2
कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे। राणा 16 रन और वेंकटेश 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहला पावरप्ले चेन्नई के पक्ष में रहा है।
KKR vs CSK Live Score: तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 20/2
वेंकटेश ने तीसरे ओवर में एक सिक्स और एक चौका लगाया। आकाश सिंह के इस ओवर में 11 रन बने। वेंकटेश इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए हैं।
3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 20/2
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को लगा दूसरा झटका
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर तुषार पांडे ने नारायण जगदीशन को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। केकेआर को दूसरा झटका लगा। नितीश राणा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 9/2
KKR vs CSK Live Score: पहले ओवर में लगा झटका
चेन्नई के लिए आकाश सिंह ने पहली सफलता दिलाई। अपनी चौथी गेंद पर सुनील नारायण को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पहले ओवर में मात्र 1 रन बना। जगदीशन और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई ने केकेआर को दिया 236 रन का लक्ष्य
20वें ओवर में 17 रन बने। अजिंक्य 29 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने तीन गेंद पर 2 रन बनाए। सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। गायकवाड़, कॉनवे, रहाणे, दुबे, जाडेजा हर किसी ने केकेआर की मेहमानवाजी की। आखिरी ओवर में जडेजा ने दो सिक्स लगाए। चेन्नई ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए हैं।
KKR vs CSK Live Score: 19वें ओवर में बने 19 रन
चक्रवर्ती के ओवर में अजिंक्य रहाणे ने दो सिक्स औऱ एक चौका लगाया। इसके अलावा एक सिंगल और एक डबल आया। अजिंक्य रहाणे 29 गेंद पर 71 रन बनाकर खेल रहे।
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 218/3
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा तीसरी झटका
18वें ओवर में सीएसके को तीसरा झटका लगा। पहली गेंद पर दो रन और दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। शिवम दुब ने 20 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। खेजरोलिया ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने चौका लगाया। रहाणे 55 रन बनाकर खेल रहे।
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 199/3
KKR vs CSK Live Score: 17वें ओवर में बने 17 रन
17वें ओवर में अजिंक्य ने सिक्स और चौका लगाकर 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रसेल के ओवर में 17 रन बने।
KKR vs CSK Live Score: 16वें ओवर में बने 9 रन
15वें ओवर में 15 रन बने। शिवम दुबे ने एक सिक्स और एक चौका लगाया। 16वें ओवर में भी शिवम ने सुयश के ओवर में सिक्स जड़ा। शिवम 16 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे। अजिंक्य 20 गेंद में 38 रन बनाकर डटे हुए हैं।
16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 169/2
KKR vs CSK Live Score: 14वें ओवर में बने 22 रन
अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने मिलकर उमेश यादव के ओवर में 22 रन लिए। पहली दो गेंद पर अजिंक्य ने दो लगातार सिक्स लगाए। तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर चौका मारा, आखिरी गेंद पर सिंगल लिया।
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 145/2, अजिंक्य 36 और शिवम 18 रन बनाकर खेल रहे।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा दूसरा झटका
चक्रवर्ती ने कॉनवे को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। अर्धशतक बना चुके कॉनवे को आउट किया। शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
KKR vs CSK Live Score: 12 ओवर समाप्त
चेन्नई की पारी के 12 ओवर समाप्त हो गए हैं। कॉनवे 39 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे। अजिंक्य 13 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर है। पिछले दो ओवर में 13 रन बने हैं।
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 109/1
KKR vs CSK Live Score: कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक
कॉनवे ने 34 गेंद पर 50 बनाए। यह आईपीएल 2023 में कॉनवे की चौथी लगातार फिफ्टी है। ऋतुराज के आउट होने के बाद आए अजिंक्य भी गजब की बल्लेबाजी कर रहे। 10वें ओवर में 5 रन बने।
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 94/1
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा पहला झटका
चेन्नई को आठवें ओवर में पहला विकेट गिरा। ऋतुराज को सुयश ने आउट किया। इससे पहले सातवें ओवर में ऋतुराज ने नारायण के ओवर में चौका औऱ सिक्सा जड़ा था। सातवें ओवर में 13 रन बने।
7.3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 73/1
KKR vs CSK Live Score: पहला पावरप्ले समाप्त
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। ऋतुराज और कॉनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे। ऋतुराज 23 और कॉनवे 36 रन बनाए हैं। लगभग 10 की औसत से रन बन रहा है।
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 59/0
KKR vs CSK Live Score: चार ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 31/0
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज संभल कर खेल रहे हैं। चौथे ओवर में कॉनवे ने एक सिक्स लगाया। चक्रवर्ती के ओवर में 9 रन बने। कॉनवे 17 और ऋतुराज 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
KKR vs CSK Live Score: दूसरे ओवर में बने 9 रन
दूसरा ओवर डेविड वीसा ने किया। इस ओवर में तीन सिंगल आए। वहीं, कॉनवे ने एक सिक्स लगाया। इस ओवर में कुल 9 रन बने।
2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 14/0
KKR vs CSK Live Score: पहले ओवर में बने पांच रन
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने उमेश यादव की पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद एक सिंगल लिया। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
KKR vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स ; जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा, डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा
KKR vs CSK Live Score: केकेआर ने जीता टॉस
केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। धोनी ने भी कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते।