KKR vs DC: Sunil Narine का चला जादू, अक्षर को बोल्ड कर IPL में हासिल किया बड़ा कारनामा; लसिथ मलिंगा छूटे पीछे
केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। सुनील ने अक्षर पटेल को पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान अक्षर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही सुनील नरेन ने आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 153 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। केकेआर टीम के ‘मिस्ट्री स्पिनर’ सुनील नरेन का अपने होम ग्राउंड में जादू चला। सुनील नरेन ने 4 ओवर में 24 रन लुटाते हुए 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान एक विकेट हासिल करते ही एक बड़ा कारनामा किया।
Sunil Narine ने Lasith Malinga को पछाड़कर हासिल किया यह मुकाम
दरअसल, केकेआर (KKR) के सुनील नरेन (Sunil Narine) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना शिकार बनाया। सुनील ने अक्षर पटेल को पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान अक्षर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही सुनील नरेन ने एक कीर्तिमान हासिल किया।सुनील नरेन ने आईपीएल में एक वेन्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील ने आईपीएल में एक वेन्यू पर (ईडन गार्डन्स) पर कुल 69 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। लसिथ ने वानखेड़े के मैदान पर कुल 68 विकेट लिए हैं।यह भी पढ़ें: KKR vs DC: रफ्तार देख कांप जाएगी रूह! गोली की तरह निकली गेंद और गुलाटी खाने लगे दो स्टंप; 22 साल के युवा बॉलर की जादूगरी तो देखिए