Move to Jagran APP

KKR vs DC: Sunil Narine का चला जादू, अक्षर को बोल्ड कर IPL में हासिल किया बड़ा कारनामा; लसिथ मलिंगा छूटे पीछे

केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। सुनील ने अक्षर पटेल को पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान अक्षर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही सुनील नरेन ने आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:07 PM (IST)
Hero Image
Sunil Narine ने Lasith Malinga को पछाड़कर हासिल किया यह मुकाम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 153 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। केकेआर टीम के ‘मिस्ट्री स्पिनर’ सुनील नरेन का अपने होम ग्राउंड में जादू चला। सुनील नरेन ने 4 ओवर में 24 रन लुटाते हुए 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान एक विकेट हासिल करते ही एक बड़ा कारनामा किया।

Sunil Narine ने Lasith Malinga को पछाड़कर हासिल किया यह मुकाम

दरअसल, केकेआर (KKR) के सुनील नरेन (Sunil Narine) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना शिकार बनाया। सुनील ने अक्षर पटेल को पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान अक्षर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही सुनील नरेन ने एक कीर्तिमान हासिल किया।

सुनील नरेन ने आईपीएल में एक वेन्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील ने आईपीएल में एक वेन्यू पर (ईडन गार्डन्स) पर कुल 69 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। लसिथ ने वानखेड़े के मैदान पर कुल 68 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: KKR vs DC: रफ्तार देख कांप जाएगी रूह! गोली की तरह निकली गेंद और गुलाटी खाने लगे दो स्टंप; 22 साल के युवा बॉलर की जादूगरी तो देखिए

आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

69 विकेट - कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सुनील नरेन

68 विकेट - वानखेड़े में लसिथ मलिंगा

58 विकेट - दिल्ली के अरुण जेटली में अमित मिश्रा

52 विकेट - बेंगलुरु में युजवेंद्र चहल

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को दिया 154 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए। दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने अंत में टीम की पारी को संभालने की कोशिश की और बल्ले से नाबाद 35 रन बनाए। इसके अलावा दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा।

यह भी पढ़ें: 'लोगों को लगता है कि विराट कोहली भगवान हैं, लेकिन...' RCB के स्टार बल्लेबाज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान