KKR vs LSG Highlights: फिल सॉल्ट ने उड़ाया तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा, केकेआर ने पहली बार लखनऊ के खिलाफ चखा जीत का स्वाद
KKR vs LSG Highlights: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 89 रन की तूफानी पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR vs LSG Highlights: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 89 रन की तूफानी पारी खेली।
वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने 162 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। केएल राहुल ने 39, आयुष बडोनी 29 और निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। कोलकाता ने आईपीएल में पहली बार लखनऊ को पटखनी दी है।
KKR vs LSG की प्लेइंग इलेवन:-
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
KKR vs LSG Live Updates:
KKR vs LSG Live Score; केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से पीटा
फिल सॉल्ट के बल्ले से निकले चौके के साथ ही केकेआर ने पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। सॉल्ट 89 और श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
KKR vs LSG Live Score: 15 ओवर बाद 156/2
15 ओवर के बाद केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 156 रन लगा दिए हैं। सॉल्ट 84 और श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: जीत की तरफ तेजी से बढ़ती हुई कोलकाता की टीम
13वें ओवर का अंत फिल सॉल्ट ने जोरदार चौके के साथ किया है। सॉल्ट 58 पर पहुंच गए हैं और अब केकेआर जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर उनका 36 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: 12 ओवर बाद केकेआर 113/2
12 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 113 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 25 और फिल सॉल्ट 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: फिल सॉल्ट ने जड़ा दमदार अर्धशतक
अरशद पारी का 10वां और अपना दूसरा ओवर करने आए। श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद पर प्वाइंट के पास से शानदार बाउंड्री जमाई। तीसरी गेंद पर एक बार फिर फिल सॉल्ट को भाग्य का सहारा मिला और गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग से लगकर फाइन लेग की दिशा में चार रन के लिए गई। चौथी गेंद पर सॉल्ट ने प्वाइंट की दिशा में चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 26 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। अरशद के ओवर में 12 रन बने।
10 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 101/2। फिल सॉल्ट 51* और कप्तान श्रेयस अय्यर 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: अरशद के ओवर में बने 12 रन
अरशद खान पारी का आठवां ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर फिल सॉल्ट को भाग्य का साथ मिला और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में चार रन के लिए गई। चौथी गेंद पर अय्यर ने लांग ऑफ की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।
8 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 80/2। फिल सॉल्ट 44* और श्रेयस अय्यर 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: शमार जोसेफ का तीसरा ओवर
शमार जोसेफ पारी का सातवां और अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। श्रेयस अय्यर को तीसरी गेंद पर आउट कर लिया था, लेकिन रीप्ले में दिखा कि बल्ला लगा ही नहीं। श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला। पांचवीं गेंद पर फिल सॉल्ट ने डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। अरशद ने बाउंड्री पर सॉल्ट का कैच टपका दिया। आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने दो रन लिए। इस ओवर में 10 रन बने।
7 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 68/2। फिल सॉल्ट 39* और श्रेयस अय्यर 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: जोसेफ ने की वापसी
शमार जोसेफ अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। शुरुआती दो गेंदें डॉट डाली। तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर अय्यर ने लेग साइड में चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने।
5 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 49/2। फिल सॉल्ट 21* और कप्तान श्रेयस अय्यर 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: खान ने रघुवंशी का किया शिकार
मोहसिन खान ने पारी का चौथा ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर विकेट। मोहसिन ने आउट स्विंग कराकर अंगरिक्ष रघुवंशी को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। श्रेयस अय्यर दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए और पहली गेंद पर सिंगल लिया। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।
4 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 44/2। फिल सॉल्ट 20* और श्रेयस अय्यर 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: क्रुणाल पांड्या की हुई कुटाई
क्रुणाल पांड्या पारी का तीसरा ओवर करने आए। फिल सॉल्ट ने पहली तीनों गेंदों पर बाउंड्री जमाई। सॉल्ट ने पहली गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री जमाई। अगली गेंद लेग स्टंप के बाहर पाकर सॉल्ट ने स्वीप शॉट खेल दिया। तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने मिड ऑफ के पास से बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 14 रन बने।
3 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 41/1। फिल सॉल्ट 19* और अंगरिक्ष रघुवंशी 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: मोहसिन ने किया नरेन का शिकार
मोहसिन खान पारी का दूसरा ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर खान ने सुनील नरेन को कवर्स में मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। खान ने धीमी गति से शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर नरेन ने हवाई शॉट खेलना चाहा, लेकिन उनका हाथ छूट गया। सुनील नरेन ने 6 गेंदों में 6 रन बनाए। नरेन के बाद अंगरिक्ष रघुवंशी क्रीज पर आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जमाया। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
2 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 28/0। फिल सॉल्ट 6* और अंगरिक्ष रघुवंशी 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: शमार जोसेफ का डेब्यू ओवर
शमार जोसेफ डेब्यू ओवर करने आए। पहली गेंद पर फिल सॉल्ट ने प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला। कोई रन नहीं मिला। दूसरी गेंद पर केकेआर का खाता खुला। यह रन लेग बाई का आया। सुनील नरेन ने तीसरी गेंद पर चाटा शॉट खेलकर प्वाइंट और कवर्स के बीच से बाउंड्री जमाई। बेहतरीन शॉट। चौथी गेंद पर नरेन ने हवाई शॉट खेला और गेंद थर्डमैन की दिशा में गई। बैटर को दो रन मिले। पांचवीं गेंद विकेट पर पड़कर अंदर की तरफ गई। बैटर को बाई का एक रन मिला। आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को जीवनदान मिला। जोसेफ ने लेग स्टंप पर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर सॉल्ट ने शॉट खेला। शॉर्ट फाइन लेग पर मुस्तैद यश ठाकुर ने कैच छोड़ दिया। मगर यह नो बॉल रही। केकेआर को फ्री हिट मिली। जोसेफ ने वाइड गेंद डाली। एक और वाइड। गेंद फाइन लेग की दिशा में चार रन के लिए गई। जोसेफ ऐसा डेब्यू नहीं याद रखना चाहेंगे। एक और वाइड। आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जमाया।
1 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 22/0। सुनील नरेन 6* और फिल सॉल्ट 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया 162 रन का लक्ष्य
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
KKR vs LSG Live Score: पूरन के बल्ले से निकले कुछ बड़े शॉट
निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ बड़े शॉट खेले हैं। 18वें ओवर में कुल 18 रन बने। 19वें ओवर में दो चौके लगाए। 18वें ओवर में दो लगातार सिक्स लगाए थे।
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को रन गति बढ़ाने की जरूरत
लखनऊ ने 16वें ओवर में 5 रन बनाए। लखनऊ को रन गति बढ़ाने की जरूरत है। क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं। टीम को 150 का आंकड़ा पार करने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की जरूरत है।
17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 126/5
KKR vs LSG Live Score: निकोलस पूरन ने बढ़ाई रन गति
मार्कस स्टोइनिस के आउट होने बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए हैं। उनके बल्ले से चौके छक्के निकल रहे हैं। 14वें ओवर में 10 रन बने। आयुष बडोनी 28 और पूरन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर- 109/4
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका
मार्क स्टोइनिस 5 गेंद पर 10 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने फिल साल्ट के हाथों कैच आउट करवाया।
12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 95/4
KKR vs LSG Live Score: लगा तीसरा झटका
लखनऊ की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। अभी तक दो ही विकेट गिरे हैं। लखनऊ को गियर बदलने की जरूरत है। 11वें ओवर में केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ को तीसरा झटका लगा है। मार्क स्टोइनिस मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
10.3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 82/3
KKR vs LSG Live Score: केएल राहुल और बडोनी पारी संभालने में जुटे
केएल राहुल 29 और आयुष 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। केकेआर ने स्पिनर्स को अटैक पर लगा दिया है। राहुल और आयुष के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 60/2
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ का गिरा दूसरा विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका लगा। पांचवें ओवर में रमनदीप ने दीपक हुड्डा का अद्भुत कैच लपका। केएल राहुल का साथ देने के लिए आयुष बडोनी आए हैं।
5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 39/2 , केएल राहुल- 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका
कोलकाता के वैभव अरोड़ा ने लखनऊ को पहला झटका दिया। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को आउट किया। वह 10 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने आए हैं।
2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 20/1
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी का हुआ आगाज
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आगाज हो चुका है। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं।
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। पिच पर घास है, धूप की वजह से श्रेयस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
KKR vs LSG Live Score: ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
दोपहर में स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है, लेकिन शाम होते-होते मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। मैदान छोटा है तो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम।
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता और लखनऊ के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल में आज के रायवरली वीक की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।