KKR vs LSG Pitch Report: टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या लेना चाहिए? जानिए कैसा खेलेगी ईडन गार्डन की पिच
आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ होनी है। कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में शानदार रहा है। केकेआर ने अभी तक खेले गए चार मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ एक ही मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने आखिरी मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अपने आखिरी मैच में सीएसके से 7 विकेट से हार मिली थी।
केकेआर टीम ने अभी तक चार मैच में से 3 मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है। केकेआर की टीम नेट रन रेट +1.528 के साथ अंक तालिका पर दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांच मैचों में से 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबस पर चौथे स्थान पर है। अब दोनों ही टीमें जीत की लय वापस हासिल करने के इरादे से कोलकाता में एक-दूसरे से भिड़ेगी।
KKR vs LSG: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच? (KKR vs LSG Pitch Report)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने होम ग्राउंड का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी। केकेआर की पिच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के अलावा पिच से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है। ईडन गार्डन के मैदान ने अब तक कुल 144 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 79 टीम ने मैच जीते है, जबकि 62 बार टीम को हार मिली। आईपीएल के मैच ईडन गार्डन में कुल 88 खेले गए है, जिसमें से 49 मैच मेजबान टीम ने जीते, जबकि मेहमान टीम को 37 मैच में जीत मिली।यह भी पढ़ें: PBKS vs RR 2024 IPL Live Streaming: पंजाब और राजस्थान के बीच कब और कहां देख सकते हैं फ्री में मैच, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
ईडर्न गार्डन टी20I रिकॉर्ड और स्टैट्स (Eden Gardens T20I Records and Stats)
- कुल खेले गए T20I मैच- 12
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते मैच- 5
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 7
- पहली पारी का औसत स्कोर- 155
- दूसरी पारी का औसत- 137
- सबसे बड़ा टोटल बना- 201/5 (पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश)
- सबसे बड़ा स्कोर चेज- 162/4 (भारत बनाम वेस्टइंडीज)
- सबसे कम स्कोर बना- 70 रन पर ऑलआउट (बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड)
- सबसे कम टोटल डिफेंड- 186/5 (भारत बनाम वेस्टइंडीज)
KKR vs LSG Head-To-Head Record: केकेआर बनाम लखनऊ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 3 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें तीनों मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने ये तीनों मैच में जीत का स्वाद चखा।
यह भी पढ़ें: Kuldeep Yadav ने अपनी घातक गेंद से तोड़ डाला स्टंप, बल्लेबाज रह गया हक्का-बक्का; बार-बार देखने का मन करेगा Video