KKR vs RCB: क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट, कहां हुई आरसीबी से गलती; Faf du Plessis ने एक-एक करके गिनाया
मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 222 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ 48 रन तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए विल जैक्स ने 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन की पारी खेली। अंत में 7 गेंद पर कर्ण शर्मा ने 20 रन की तूफानी पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 36वें मैच में आरसीबी (RCB) को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मैच गंवाना पड़ा। केकेआर (KKR) के 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। हालांकि, आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में तीन सिक्स लगाकर मैच बना दिया था, लेकिन आखिरी के दो गेंद पर दो विकेट गिरे।
केकेआर से मिली हार के बाद इस सीजन आरसीबी ने 8 मैच में 7 मैच गंवा दिए हैं। अभी तक पंजाब किंग्स के खिलाफ एकमात्र जीत नसीब हुई थी। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त सी हो गई है। इस हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस निराश दिखे। हताश फाफ ने कहा कि सुनील नारायण और आंद्रे रसेल के ओवर में मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
फाफ ने बताया टर्निंग प्वाइंट
यह भी पढ़ें- RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मानाक रिकॉर्ड, IPL के एक सीजन में यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीमफाफ डु प्लेसिस ने कहा, यह एक क्रेजी मैच था। मेरे ख्याल से नारायण का ओवर मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट था। अब यह खेल काफी बदल गया है और आप अब इस खेल में 7-8 गेंद खेलकर सेटल होने में समय नहीं ले सकते। आपको पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना है और दो-तीन विकेट गिरने पर घबराना नहीं है। मुझे अपने लड़कों पर गर्व है कि हमने कड़ी टक्कर दी।
1 रन से मिली आरसीबी को हार
मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 222 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ 48 रन तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। अंत में आंद्रे रसेल ने नाबाद 27 और रमनदीप सिंह ने नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विल जैक्स ने 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन की पारी खेली। अंत में 7 गेंद पर कर्ण शर्मा ने 20 रन की तूफानी पारी खेली।
यह भी पढ़ें- Video: ईडन गार्डन्स में दिखा Virat Kohli का रौद्र रूप, आउट दिए जाने पर भड़के; अंपायर्स के साथ हुई तीखी नोकझोंक