KKR vs RCB Highlights: रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीता केकेआर, कर्ण शर्मा ने तीन सिक्स लगाकर जगाई थी आरसीबी की उम्मीद
KKR vs RCB Live Score Updates: आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना हुआ। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR vs RCB Live Score Updates: आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना हुआ। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी की पारी
केकेआर के 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी। कोहली 7 गेंद पर 18 रन बनाकर विवादास्पद रूप से आउट करार दिए गए। इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, विल जैक्स 55 और रजत पाटीदार 52 रन बनाकर टीम को मैच वापस लेकर आए।
सुनील नारायण और आंद्रे रसल ने एक-एक ओवर दो-दो विकेट लेकर मैच रोमांचक बना दिया। दिनेश कार्तिक का बल्ला भी नहीं चला। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 21 रन चहिए थे। मिचेल स्टार्क की गेंद पर कर्ण शर्मा ने तीन सिक्स लगाकर टीम की उम्मीद जगा दी थी। हालांकि, उनके आउट होने के बाद मैच हाथ से फिसल गया और आरसीबी 1 रन से मैच हार गई।
केकेआर की पारी का हाल
श्रेयस अय्यर (50) और फिल सॉल्ट (48) की उम्दा पारियों के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 223 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए।
फिल सॉल्ट और सुनील नरेन (10) ने 56 रन की साझेदारी करके केकेआर को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद सिराज ने पांचवें ओवर में सॉल्ट को पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को पहला झटका दिया। फिर यश दयाल ने पारी के छठे ओवर में सुनील नरेन (10) और अंगरिक्ष रघुवंशी (3) को शिकार बनाकर केकेआर पर दबाव बनाया।
अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद वेंकटेश अय्यर (16) और कप्तान श्रेयस अय्यर (50) ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। ग्रीन ने वेंकटेश को डीप स्क्वायर लेग पर लोमरोर के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को चौथा झटका दिया। इसके बाद रिंकू सिंह (24) ने बेहतरीन शॉट लगाए, लेकिन लोकी फर्ग्यूसन ने उनकी पारी का अंत किया। रिंकू सिंह का शॉर्ट फाइन लेग पर यश दयाल ने आसान कैच लपका।
श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक पूरा करने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर डू प्लेसी को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। फिर आंद्रे रसेल 27* और रमनदीप सिंह 24* रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।
KKR vs RCB Live Score: 1 रन से हारी आरसीबी
आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन चाहिए था। कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगाकर आरसीबी की उम्मीद जगा दी थी। हालांकि, इसके बाद वह आउट हो गए। आखिरी ओवर में 19 रन बने और आरसीबी 1 रन से हार गई। इस हार के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग सी खत्म हो गई है।
KKR vs RCB Live Score: 15 ओवर हुए समाप्त
आरसीबी की पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं। जीत के लिए 30 गेंद पर 49 रन चाहिए। दिनेश कार्तिक और प्रभुदेसाई क्रीज पर मौजूद हैं।
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 174/6 , प्रभुदेसाई 16 रन और कार्तिक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: सुनील नारायण ने एक ही ओवर में ली दो विकेट
सुनील नारायण ने अपने ओवर में दो विकेट निकालकर आरसीबी को बैकफुट पर डाल दिया है। कैमरून ग्रीन और महिपाल लोमरोर को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 155/6
KKR vs RCB Live Score: रसल ने दिलाई दो बड़ी सफलता
आंद्रे रसल ने आरसीबी के दो सेट बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर को मैच में वापस ला दिया है। पहले विल जैक्स को आउट किया। उसके बाद रजत पाटीदार को आउट किया। एक ओवर में दो विकेट लेकर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया है। जैक्स ने 55 रन तो रजत ने 52 रन की पारी खेली।
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 145/4
KKR vs RCB Live Score: विल जैक्स ने संभाली कमान
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विल जैक्स ने कमान संभाल ली है। वह 22 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। रजत पाटीदार उनका साथ दे रहे हैं।
7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 78/2
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिर गया है। वरुण चक्रवर्ती ने फाफ को आउट कर बड़ा झटका दिया। रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 45/2
KKR vs RCB Live Score: विराट कोहली हुए आउट
विराट कोहली ने 7 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स बल्लेबाजी के लिए आए हैं। तीसरे ओवर की पहली गेंद कोहली आउट हुए।
2.3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 29/1
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी का तगड़ा पलवार
कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पलवार के मूड का एलान कर दिया है। हर्षित राणा के पहले ओवर में 12 रन बने। ओवर की आखिरी गेंद पर 6 लगाकर समाप्त किया।
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी को मिला 223 रन का लक्ष्य
यश दयाल पारी का आखिरी ओवर करने आए। पहली गेंद पर रसेल ने थर्डमैन की दिशा में चौका जमाया। दूसरी गेंद पर रसेल ने मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। रमनदीप सिंह ने आखिरी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में चौका जमाकर पारी का सुखद अंत किया।
20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 222/6। आंद्रे रसेल 27* और रमनदीप सिंह 24* रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
KKR vs RCB Live Score: सिराज की हुई जमकर धुनाई
मोहम्मद सिराज पारी का 19वां ओवर करने आए। रमनदीप सिंह ने मिडविकेट की दिशा में गेंद को स्टैंड्स में भेजकर सिराज का स्वागत किया। दूसरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने लांग ऑफ के ऊपर से लगातार दूसरा छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने थर्ड मैन की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 20 रन बने।
19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 204/6। आंद्रे रसेल 17* और रमनदीप सिंह 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: ग्रीन ने अय्यर की पारी का किया अंत
कैमरन ग्रीन पारी का 18वां ओवर करने आए। ग्रीन ने दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर की पारी का अंत किया। ग्रीन की लेंथ गेंद पर अय्यर ने लांग ऑफ में हवाई शॉट खेला, लेकिन फाफ डू प्लेसी ने बाउंड्री से आगे शानदार कैच लपका। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। रमनदीप सिंह क्रीज पर आए। आखिरी गेंद पर रसेल ने लेग साइड में जड़ा जोरदार चौका। इस ओवर में 9 रन बने और एक विकेट आया।
18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 186/6। आंद्रे रसेल 16* और रमनदीप सिंह 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: अय्यर का कप्तानी अर्धशतक, दयाल की हुई धुनाई
यश दयाल पारी का 17वां ओवर करने आए। रसेल ने ओवर की शुरुआत कवर्स की दिशा में बाउंड्री जमाकर की। तीसरी गेंद पर नो बॉल और बाई के चार रन। फिर पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जमाया। आखिरी गेंद पर अय्यर ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने 35 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया। इस ओवर में 22 रन बने।
17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 177/5। श्रेयस अय्यर 50* और आंद्रे रसेल 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: लोकी फर्ग्यूसन का स्पेल पूरा
लोकी फर्ग्यूसन पारी का 16वां ओवर करने आए। केकेआर के बैटर्स ने ओवर में 6 सिंगल लिए।
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 155/5। श्रेयस अय्यर 40* और आंद्रे रसेल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: अय्यर ने जबरदस्त बाउंड्री जमाई
कर्ण शर्मा ने पारी का 15वां ओवर किया। शुरुआती चार गेंदों में केकेआर के बैटर्स को परेशान किया। श्रेयस अय्यर ने पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। इस ओवर में सात रन बने।
15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 149/5। श्रेयस अय्यर 37* और आंद्रे रसेल 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: फर्ग्यूसन ने रिंकू सिंह का किया शिकार
लोकी फर्ग्यूसन पारी का 14वां ओवर करने आए। पहली गेंद धीमी गति की शॉर्ट लेंथ पर डाली, जिस पर रिंकू सिंह ने पुल शॉट खेलना चाहा। शॉर्ट फाइन लेग पर यश दयाल ने आसान कैच लपका। रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। आंद्रे रसेल को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला। फर्ग्यूसन के इस ओवर में 5 रन बने।
14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 142/5। श्रेयस अय्यर 31* और आंद्रे रसेल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: रिंकू ने जड़ा शानदार छक्का
कर्ण शर्मा पारी का 12वां ओवर करने आए। रिंकू सिंह ने पांचवीं गेंद पर आगे बढ़कर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।
12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 126/4। रिंकू सिंह 18* और श्रेयस अय्यर 24* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: ग्रीन के ओवर में बने 7 रन
कैमरन ग्रीन पारी का 11वां ओवर करने आए। ग्रीन ने शुरुआती चार गेंदों में केवल दो रन खर्च किए। मगर पांचवीं गेंद पर अय्यर ने लांग ऑन के पास से चौका जमाया। आखिरी गेंद पर अय्यर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 7 रन बने।
11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 114/4। श्रेयस अय्यर 23* और रिंकू सिंह 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: शर्मा ने किया कड़क ओवर
कर्ण शर्मा अपने स्पेल का दूसरा जबकि पारी का 10वां ओवर करने आए। इस ओवर में 5 रन बने। आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर सिराज ने बेहतरीन प्रयास करके गेंद रोकी।
10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 107/4। श्रेयस अय्यर 18* और रिंकू सिंह 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर का किया शिकार
कैमरन ग्रीन पारी का 9वां ओवर करने आए। दूसरी ही गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया। ग्रीन ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर अय्यर ने पुल शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं रही। डीप स्क्वायर लेग पर महिपाल लोमरोर ने आसान कैच लपका। वेंकटेश अय्यर ने 8 गेंदों में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। रिंकू सिंह क्रीज पर आए। दो गेंद डिफेंड करने के बाद रिंकू ने तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। आखिरी गेंद पर रिंकू ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 9 रन बने।
9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 102/4। रिंकू सिंह 5* और श्रेयस अय्यर 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: कर्ण शर्मा के ओवर में बने 10 रन
कर्ण शर्मा पारी का आठवां ओवर करने आए। श्रेयस अय्यर ने ओवर की तीसरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर लेग साइड में श्रेयस ने चौका जड़ा। इस ओवर में 10 रन बने।
8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 93/3। श्रेयस अय्यर 15* और वेंकटेश अय्यर 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: फर्ग्यूसन की वापसी रही फीकी
लोकी फर्ग्यूसन पारी का सातवां ओवर करने आए। पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने सिंगल लिया। श्रेयस अय्यर ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। तीसरी गेंद पर वेंकटेश ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मिड ऑन की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 8 रन बने।
7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 83/3। श्रेयस अय्यर 6* और वेंकटेश अय्यर 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: यश दयाल ने किया सुनील नरेन और रघुवंशी का शिकार
यश दयाल ने पावरप्ले का आखिरी ओवर डाला, जो बेहद सफल रहा। दयाल ने दूसरी गेंद पर सुनील नरेन को लांग ऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने आते ही दो शानदार बाउंड्री जमाई। फिर अय्यर ने सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने शॉर्ट मिडविकेट पर अंगरिक्ष रघुवंशी का लाजवाब कैच लपका। रघुवंशी ने 4 गेंदों में तीन रन बनाए।
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 75/3। वेंकटेश अय्यर 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी को मिली पहली सफलता
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। फिल सॉल्ट 13 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट। इससे पहले लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में 28 रन लिए थे।
KKR vs RCB Live Score: सिराज का कड़क ओवर
मोहम्मद सिराज ने पारी का तीसरा ओवर किया। सुनील नरेन पूरे ओवर में केवल एक बाउंड्री जमाने में कामयाब रहे। सिराज ने ओवर की तीसरी गेंद फुलटॉस डाली, जिस पर नरेन ने कवर्स के ऊपर से शॉट खेला और बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में केवल 4 रन बने।
3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 27/0। फिल सॉल्ट 20* और सुनील नरेन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: दयाल ने नरेन को किया घायल
यश दयाल पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर सुनील नरेन घायल हो गए। दयाल ने पहली गेंद नीची फुलटॉस डाली, जो नरेन के पैड पर जाकर सीधे लगी। फिल सॉल्ट ने चौथी गेंद पर रूम बनाकर गेंद कवर्स के पास से चार रन के लिए भेजी। पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने आगे बढ़कर मिड ऑफ की दिशा में बाउंड्री जमाई। आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 11 रन बने।
2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 23/0। फिल सॉल्ट 20* और सुनील नरेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: केकेआर की तेज शुरुआत
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी की तरफ से पहला ओवर डाला। फिल सॉल्ट ने ओवर में एक छक्का और एक चौका जमाया। पहले ओवर में केकेआर के बल्लेबाज 12 रन बनाने में कामयाब रहे। सॉल्ट ने दूसरी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में सिक्स जमाया। अगली ही गेंद पर उन्होंने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई।
1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 12/0। फिल सॉल्ट 10* और सुनील नरेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में तीन बदलावा किए गए हैं। सिराज, कैमरून ग्रीन और करण शर्मा की वापसी हुई है।
KKR vs RCB Live Score: टॉस निभाएगा अहम रोल
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस अहम रोल निभाएगा। आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चमत्कार करना होगा। कोलकाता की साइड बाउंड्री छोटी है। आज की पिच से स्पिन से स्पिनर मदद मिल सकती है।