Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KKR vs RCB Playing 11 Prediction: बंगाल टाइगर्स की चुनौती को तैयार RCB, KKR की यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

KKR vs RCB Playing 11 Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore डु प्लेसिस और विराट कोहली बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी डिपार्टमेंट को आरसीबी बेहतर करना चाहेगी। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 06 Apr 2023 05:27 PM (IST)
Hero Image
RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन। आईपीएल 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। KKR vs RCB Playing 11 Prediction IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) गुरुवार, 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रभावशाली जीत के साथ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत की थी। वहीं, केकेआर को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। (KKR vs RCB Live) गेंदबाजी डिपार्टमेंट को आरसीबी बेहतर करना चाहेगी। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से उनका मनोबल डगमगाया हुआ है, लेकिन वह पलटवार करना जानते हैं। उनके पास सुनील नारायण और आंद्रे रसेल की मजबूत जोड़ी है। जो बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अपना योगदान दे सकते हैं।

दोनों टीमों के खिलाड़ी हुए हैं चोटिल

आईपीएल शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान नीतीश राणा संभाल रहे हैं। वहीं, पहले मैच में आरसीबी के रीस टॉपले भी चोटिल हो गए हैं। दूसरे मैच में उनके खेलने की संभावना कम ही लग रही है।

RCB और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), शाहबाज अहमद, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।