Move to Jagran APP

KKR vs RR Dream 11 Prediction: ये ग्यारह प्लेयर्स रातों-रात बदल सकते हैं आपकी किस्मत! संजू सैमसन को नहीं इन्हें बनाए कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि केकेआर की टीम दूसरे पायदान पर विराजमान है। अब दोनों ही टीमों के बीच 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में टक्कर होगी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
KKR vs RR Dream 11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट ड्रीम-11 टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होनी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 अप्रैल को खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

अभी तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने 6 मैचों में से पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है। राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि केकेआर की टीम भी शानदार फॉर्म में हैं।

केकेआर की टीम ने पांच मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है। ऐसे में अब दोनों ही टीमों की भिड़ंत ईडन गार्डन्स में होनी है। ऐसे में जानते हैं केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच की संभावित ड्रीम-11 टीम।

KKR vs RR Dream 11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट ड्रीम-11 टीम

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन, फिल साल्ट

बैटर्स- श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी

ऑलराउंडर्स- सुनील नरेन, आंद्र रसेल, रियान परग

बॉलर्स- ट्रेंट बोल्ट, वरुण चक्रवर्ती

कप्तान- सुनील नरेन, उपकप्तान- संजू सैमसन

KKR vs RR Pitch Report: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बैटर्स को बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते हुए देखा जाता है। वहीं, ऑउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉलर्स को भी मदद मिल सकती है। कोलकाता के इसमैदान पर आईपीएल के कुल 88 मैच खेले गए है, जिसमें से मेजबान टीम ने 49 मैच जीते, जबकि मेहमान टीम ने 37 मैच में जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: KKR vs RR Live Streaming: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे केकेआर बनाम राजस्थान मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

KKR vs RR Head- To-Head Record: केकेआर बनाम राजस्थान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 28 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें केकेआर ने 14 बार जीत हासिल की, जबकि 13 बार राजस्थान को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा।