KKR vs SRH, IPL 2024 Final: क्या फिर ट्रेविस हेड की मुसीबत बनेंगे मिचेल स्टार्क? फाइनल में असल मुकाबला तो 5 जोड़ियों के बीच होगा
आईपीएल-2024 के फाइनल में टकराने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें बेहद दमदार हैं। हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है तो कोलकाता की टीम के पास संतुलन है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम आपको उन खिलाड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं जिनकी प्रतिद्वंदिता पर सभी की नजरें रहेंगी और जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2024 का फाइनल रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच पहले क्वालिफायर का रिपीट है। पहले क्वालिफायर में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं जिसमें कोलकाता ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें फाइनल में टकराएंगी। कोलकाता को अपने तीसरे और हैदराबाद को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है।
दोनों टीमें बेहद दमदार हैं। हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है तो कोलकाता की टीम के पास संतुलन है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम आपको उन खिलाड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं जिनकी प्रतिद्वंदिता पर सभी की नजरें रहेंगी।
यह भी पढ़ें- IPL इतिहास में दूसरा क्वालीफायर जीतने के बाद कितनी टीमें बनी चैंपियन? सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
मिचेल स्टार्क- ट्रेविस हेड
पहले क्वालिफायर में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के ट्रेविस हेड को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट कर दिया था। स्टार्क और हेड दोनों ऑस्ट्रेलिया के हैं। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में भी स्टार्क, हेड को परेशान कर चुके हैं। इस बार देखना होगा कि हेड, स्टार्क से कैसे निपटते हैं या फिर दोबारा उनकी गेंद पर आउट हो जाते हैं।
पैट कमिंस- सुनिल नरेन
कोलकाता ने इस पूरे सीजन सुनील नरेन को ओपनर के तौर पर आजमाया है जो सफल भी रहा है। नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और एक शतक भी लगाया है। कमिंस के पास इंटरनेशनल स्तर का अनुभव है। वह दुनिया के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं। नरेन को रोकने की जिम्मेदारी उनकी होगी। इस लड़ाई पर भी सभी की नजरें होंगी।अभिषेक शर्मा- वैभव अरोड़ा
हेड और अभिषेक शर्मा को जोड़ी ने इस साल कमाल की बल्लेबाजी की है। जहां हेड को रोकने की जिम्मेदारी स्टार्क पर है तो वहीं अभिषेक को रोकने का जिम्मा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा पर होगा। वैभव ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।