IPL 2024 Final: फाइनल से पहले चेन्नई में हुई झमाझम बारिश, मैच हुआ रद्द तो जानें किसे मिलेगी ट्रॉफी; रिजर्व डे है या नहीं?
केकेआर को शनिवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक नेट प्रैक्टिस करना था। प्रैक्टिस शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई। झमाझम हुई बारिश के चलते केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ गया। फैंस के बीच अब यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है कि अगर फाइनल मुकाबले में बारिश हुई तो किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। फाइनल मैच से पहले शनिवार को चेन्नई में झमाझम बारिश हुई। इसकी वजह से केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। अब फैंस को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं फाइनल के दिन भी बारिश न हो जाए।
केकेआर को शनिवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक नेट प्रैक्टिस करना था। प्रैक्टिस शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई। झमाझम हुई बारिश के चलते केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ गया। फैंस के बीच अब यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है कि अगर फाइनल मुकाबले में बारिश हुई तो किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। क्या फाइनल के दिन रिजर्व डे रखा गया है या नहीं?
फाइनल के दिन हुई बारिश तो...
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान भी बारिश हुई थी। हालांकि, मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया था। अब अगर इस सीजन में भी ऐसा होता है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से रिजर्व डे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं, मैच में अगर बारिश आती है तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी।ITS RAINING IN CHEPAUK...!!!!
- KKR practice session has been affected. [RevSportz] pic.twitter.com/7ItkJVfSWz
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2024
यह भी पढे़ं- IPL 2024 Final: KKR और SRH के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें, कप्तानी में पैट कमिंस ने दिखाया है जौहर