Move to Jagran APP

KKR vs SRH: आखिरी ओवर का ड्रामा! एसआरएच जीत के करीब पहुंचा और चूक गया, हर्षित राणा की 6 गेंदें लंबे समय तक याद रखेंगे फैंस

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का तीसरा मैच रोमांच की हदें पार करने वाला रहा। केकेआर ने अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्‍स पर हाई स्‍कोरिंग मुकाबले में एसआरएच को आखिरी गेंद पर 4 रन से मात दी। केकेआर की जीत के हीरो हर्षित राणा रहे जिन्‍होंने आखिरी ओवर में एसआरएच को 13 रन बनाने से रोक दिया। यहां पढ़ें आखिरी ओवर का पूरा रोमांच।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 24 Mar 2024 08:42 AM (IST)
Hero Image
हर्षित राणा ने केकेआर को जीत दिलाई (Pic Credit - X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 6 गेंदों में 13 रन और क्रीज पर हेनरिच क्‍लासेन व शाहबाज अहमद जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज मौजूद। केकेआर ने लक्ष्‍य की रक्षा करने के लिए हर्षित राणा को आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी सौंपी।

राणा ने पहली गेंद ऑफ स्‍टंप के पास शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर क्‍लासेन ने पुल शॉट खेलकर फाइन लेग की दिशा में छक्‍का जड़ दिया। अब एसआरएच को 5 गेंदों में जीत के लिए केवल 7 रन की जरुरत। केकेआर के फैंस के दिलों की धड़कन महसूस की जा सकती थी। होमग्राउंड पर हार किसी भी टीम को पसंद नहीं।

राणा का अलग गेम प्‍लान

पहली गेंद पर छक्‍का लग जाने के बाद हर्षित राणा ने हिम्‍मत नहीं गंवाई। उन्‍होंने पूरा ओवर अपनी क्षमता और जोश के मुताबिक डालने का फैसला किया।

राणा गेंद लेकर बढ़े और ओवर की दूसरी गेंद धीमी गति की ऑफ स्‍टंप के बाहर डाली। क्‍लासेन ने प्‍वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया।

यह भी पढ़ें: Mayank Agarwal का विकेट लेकर बुरी तरह ट्रोल हुए Harshit Rana, गावस्कर ने जमकर लगाई फटकार

तीसरी गेंद पर राणा ने शाहबाज अहमद को लांग ऑन पर कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कैच लपका। ईडन गार्डन्‍स में फैंस खुशी से झूम उठे। इस विकेट ने स्‍टेडियम का माहौल बदल दिया। शाहबाज अहमद 4 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। एसआरएच का छठा विकेट गिरा। मार्को यानसेन क्रीज पर आए। हैदराबाद को अब जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रन की दरकार।

हर्षित राणा ने धीमी गति की शॉर्ट लेंथ गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर डाली, जिसे यानसेन ने मिडविकेट की दिशा में भेजकर सिंगल लिया। हेनरिच क्‍लासेन को मिली स्‍ट्राइक। मैदान पर सन्‍नाटा छा गया। अब एसआरएच को आखिरी दो गेंदों में 5 रन की दरकार।

क्‍या सुपर ओवर में जाएगा मुकाबला?

पांचवीं गेंद पर राणा ने हेनरिच क्‍लासेन को सुयश शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर हेनरिच क्‍लासेन की तूफानी पारी का अंत कर दिया। ईडन गार्डन्‍स की आप आवाज सुनकर समझ सकते थे कि यह विकेट कितना महत्‍वपूर्ण है सुयश शर्मा ने लाजवाब कैच लपका। हेनरिच क्‍लासेन ने 29 गेंदों में 8 छक्‍के की मदद से 63 रन बनाए। राणा को मिला तीसरा विकेट।

पैट कमिंस आखिरी गेंद पर स्‍ट्राइक लिए हुए। हर्षित राणा की लेंथ बॉल पर कमिंस ने बल्‍ला घुमाया, लेकिन शॉट खेलने से चूक गए। केकेआर ने राहत की सांस ली। फैंस में रोमांचक जीत दर्ज करने का जबरदस्‍त उत्‍साह दिखा। केकेआर ने 4 रन से जीत दर्ज की। हर्षित राणा की यह 6 गेंदें लंबे समय तक फैंस याद रखेंगे।

मैच का स्‍कोर

केकेआर और एसआरएच के बीच शनिवार को ईडन गार्डन्‍स पर बेहद रोमांचक मैच खेला गया। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में एसआरएच की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें: '17वें ओवर से मैं परेशान...', सांस रोक देने वाले मैच में SRH से मिली जीत के बाद बोले KKR के कप्तान अय्यर