KKR vs SRH Highlights: हर्षित राणा ने पलटी हारी हुई बाजी, क्लासन का तूफान भी नहीं दिला सका हैदराबाद को जीत, केकेआर ने चखा जीत का स्वाद
Kolkata knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Highlights: IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया। केकेआर से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kolkata knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Highlights: IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया। केकेआर से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।
हेनरिक क्लासन ने 29 गेंदों पर 63 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में हर्षित राणा 7 रन का बचाव करने में सफल रहे। हर्षित ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि रसेल की झोली में 2 विकेट आए।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल द्वारा खेली गई 25 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक पारी के बूते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। रसेल के अलावा फिल सॉल्ट ने 54 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट झटके।
KKR vs SRH Live Score: हर्षित ने दिलाई केकेआर को जीत
कमाल की गेंदबाजी हर्षित राणा की तरफ से। आखिरी ओवर में युवा गेंदबाज ने 7 रन का बचाव कर लिया है। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांच से भरपूर मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है।
KKR vs SRH Live Score: क्लासन हुए आउट
ओह नो! हेनरिक क्लासन आउट हो गए हैं। हर्षित राणा ने कमाल कर दिया है।
KKR vs SRH Live Score: आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत
मिचेल स्टार्क के ओवर से हेनरिक क्लासन ने 26 रन बटोरे हैं। अब जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर 13 रन की दरकार है।
KKR vs SRH Live Score: क्लासन का तूफानी अर्धशतक
हेनरिक क्लासन ने मिचेल स्टार्क के ओवर में तीन छक्के लगाते हुए अपना अर्धशतक महज 25 गेंदों पर पूरा कर लिया है। यह मैच अब पूरी तरह से खुल चुका है और हैदराबाद को अब जीत की खुशबू आ रही है।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद की जगी उम्मीदें
पारी के 18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ क्लासन और शाहबाज अहमद ने 21 रन बटोरे हैं। अब यह मैच फिर से पूरी तरह से खुल गया है।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद को लगा पांचवां झटका
अब्दुल समद की 15 रन की पारी का अंत रसेल ने कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। अब जीत हैदराबाद के हाथ से फिसल रही है।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद के हाथ से फिसल रही जीत
16 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 133 रन लगा दिए हैं। अब्दुल समद 4 और हेनरिक क्लासन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी चार ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 76 रन बनाने हैं।
KKR vs SRH Live Score: 14 ओवर बाद हैदराबाद 115/4
14 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 115 रन लगा दिए हैं। अब्दुल समद 1 और क्लासन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: राहुल त्रिपाठी बने नरेन का शिकार
राहुल त्रिपाठी पहली बार सुनील नरेन का शिकार बने हैं। हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट खो दिया है और अब जीत दूर जाती हुई दिख रही है। त्रिपाठी जी 20 रन बनाकर आउट हुए हैं।
KKR vs SRH Live Score: मार्करम चले पवेलियन
एडम मार्करम की 18 रन की पारी का अंत वरुण चक्रवर्ती ने कर दिया है। रिंकू सिंह ने शानदार कैच लपकते हुए मार्करम को चलता किया है।
KKR vs SRH Live Score: 10 ओवर बाद हैदराबाद 99/2
10 ओवर का खेल हो गया है और सनराइजर्स हैदराबाद स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 99 रन लगा दिए हैं। राहुल त्रिपाठी 14 और एडम मार्करम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। अगले 10 में हैदराबाद को 110 रन बनाने हैं।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका
अब यह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ठीक नहीं हुआ है। अभी मयंक पवेलियन लौटे थे और अब अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। अभिषेक को आंद्रे रसेल ने अपने पहले ही ओवर में चलता कर दिया है। अभिषेक 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए।
KKR vs SRH Live Score: 7 ओवर बाद हैदराबाद 67/1
7 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 67 रन लगा दिए हैं। अभिषेक शर्मा क्रीज पर सेट दिख रहे हैं और 17 गेंदों पर 28 रन बना चुके हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी उनका 2 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं। इन दोनों को यहां से एक अच्छी साझेदारी निभानी होगी।
KKR vs SRH Live Score: मयंक चले पवेलियन
हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल की 21 गेंदों पर खेली गई 32 रन की तूफानी पारी का अंत कर दिया है। मयंक पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। हालांकि, उन्होंने अपना काम बखूबी कर दिया है।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद ने पार किया 50 रन का आंकड़ा
पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी जमकर हाथ खोले हैं। वरुण चक्रवर्ती के ओवर से कुल 18 रन आए हैं और हैदराबाद ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। स्कोर बोर्ड पर 58 रन लग चुके हैं।
KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का तूफानी आगाज
4 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं। मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है और उन्होंने 17 गेंदों में 29 रन जड़ दिए हैं। अभिषेक उनका साथ 6 रन बनाकर दे रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: शर्मा रहे भाग्यशाली
मिचेल स्टार्क पारी का तीसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा भाग्यशाली रहे कि विकेटकीपर ने उनका कैच टपका दिया और बाउंड्री मिल गई। अगली गेंद पर स्टार्क ने शर्मा को बीट किया। पांचवीं गेंद पर शर्मा ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने मिड ऑफ के पास से शानदार चौका जमाया और ओवर का अंत किया। इस ओवर में 10 रन बने।
3 ओवर के बाद एसआरएच का स्कोर 27/0। मयंक अग्रवाल 17* और अभिषेक शर्मा 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: अग्रवाल बाल-बाल बचे
हर्षित राणा पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली गेंद डॉट डाली। अग्रवाल ने दूसरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को डीआरएस ने बचा लिया। हर्षित राणा ने इन स्विंग गेंद डाली, जो मयंक के पैड पर जाकर लगी। हर्षित की जोरदार अपील पर अंपायर ने आउट दिया। अग्रवाल ने डीआरएस मांगा और इसमें फैसला बैटर के पक्ष में दिया। राणा के ओवर में 5 रन बने।
2 ओवर के बाद एसआरएच का स्कोर 17/0। मयंक अग्रवाल 12* और अभिषेक शर्मा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: स्टार्क के ओवर में बने 12 रन
मिचेल स्टार्क केकेआर की तरफ से पारी का पहला ओवर करने आए। ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर बाउंसर डाली, जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए। इस पर पांच रन मिले। फिर मयंक ने चौथी गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर अग्रवाल ने प्वाइंट के पास से शानदार चौका जमाया। अच्छी टाइमिंग दिखाई। आखिरी गेंद पर मयंक ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 12 रन बने।
1 ओवर के बाद एसआरएच का स्कोर 12/0। मयंक अग्रवाल 7* और अभिषेक शर्मा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: केकेआर की पारी का हाल
केकेआर की पारी का हाल
आंद्रे रसेल (64*) और फिल सॉल्ट (54) के उम्दा अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा। ईडन गार्डन्स पर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। रिंकू सिंह (23) ने भी उपयोगी पारी खेली।
पावरप्ले में बिगड़े हाल
पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने वाली केकेआर को फिल सॉल्ट ने उम्दा शुरुआत दिलाई। उन्होंने मार्को यानसेन द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के जड़े। मगर दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। सुनील नारायण (2) रन आउट हुए। फिर टी नटराजन ने पारी के चौथे ओवर में वेंकटेश अय्यर (7) और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।
मयंक मार्कंडे ने नितिश राणा (9) को त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। यहां से सॉल्ट को रमनदीप सिंह (35) का साथ मिला और दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। कमिंस ने सिंह को मार्कंडे के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को पांचवां झटका दिया। फिल सॉल्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्कंडे की गेंद पर आउट हुए। डीप मिडविकेट पर यानसेन ने सॉल्ट का शानदार कैच लपका।
रसेल का आया भूचाल
यहां से आंद्रे रसेल छाए रहे। कैरेबियाई खिलाड़ी ने 256 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें सात छक्के और तीन चौके जमाए। उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक ठोका। रसेल 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल को रिंकू सिंह (23) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए तेजतर्रार 81 रन जोड़े। नटराजन ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह को मार्करम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मयंक मार्कंडे को दो विकेट मिले। कप्तान पैट कमिंस के खाते में एक सफलता आई।
KKR vs SRH Live Score: केकेआर ने हैदरबाद को दिया 209 रन का लक्ष्य
टी नटराजन पारी का आखिरी ओवर करने आए। रिंकू सिंह को पहली गेंद पर लांग ऑन में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए। मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने बाउंड्री के साथ वापसी की। बैकवर्ड प्वाइंट के पास से स्टार्क ने शानदार बाउंड्री जमाई। नटराजन ने शानदार यॉर्कर डालकर रसेल को सिंगल पर रोका। स्टार्क पांचवीं गेंद पर सिंगल ले सके। रसेल आखिरी गेंद पर सिंगल ले सके। इस ओवर में 8 रन बने और एक विकेट आया।
20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 208/7। आंद्रे रसेल 64* और मिचेल स्टार्क 6* रन बनाकर नाबाद रहे। टी नटराजन ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
KKR vs SRH Live Score: रसेल के तूफान में उड़े भुवी
भुवनेश्वर कुमार पारी का 19वां ओवर करने आए। रसेल ने मिडविकेट और लांग ऑन के बीच बाउंड्री जमाई। अंपायर ने नो बॉल का सिग्नल दिया। फ्री हिट पर रसेल बड़ा शॉट खेलने से चूके, एक रन मिला। रिंकू सिंह ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। रसेल ने तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जमाया। रसेल ने केवल 20 गेंदों में दो चौके और छह छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। भुवी पर दबाव दिखा। उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर वाइड गेंद डाली। चौथी गेंद पर रसेल ने डीप कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर रसेल ने कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर रसेल ने कवर्स की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 26 रन बने।
19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 200/6। आंद्रे रसेल 62* और रिंकू सिंह 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: नटराजन के ओवर में बने 15 रन
टी नटराजन पारी का 18वां ओवर करने आए। रसेल ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। गेंद स्टैंड्स में जाकर गिरी। रसेल और रिंकू के बीच केवल 24 गेंदों में हुई अर्धशतकीय साझेदारी। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर ओवर का अंत किया। रिंकू ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जमाया। इस ओवर में 15 रन बने।
18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 174/6। आंद्रे रसेल 39* और रिंकू सिंह 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: आंद्र रसेल और रिंकू सिंह का तूफान
भुवनेश्वर कुमार पारी का 17वां ओवर करने आए। आंद्रे रसेल ने दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से दमदार सिक्स जमाया। तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में रसेल ने पावरफुल चौका जमाया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका जमाकर ओवर का अंत किया। इस ओवर में 18 रन बने।
17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 159/6। आंद्रे रसेल 31* और रिंकू सिंह 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: रसेल ने जड़े तीन छक्के
मयंक मार्कंडे अपने स्पेल का आखिरी और पारी का 16वां ओवर करने आए। रसेल ने पहली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से दमदार सिक्स जड़ा। चौथी गेंद पर रसेल ने एक बारफिर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाया। पांचवीं गेंद पर लांग ऑन की दिशा में रसेल ने तीसरा छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर रसेल आउट होने से बचे। इस ओवर में 18 रन बने।
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 141/6। आंद्रे रसेल 20* और रिंकू सिंह 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: कप्तान कमिंस का शानदार ओवर
पैट कमिंस पारी का 15वां ओवर करने आए। रिंकू सिंह ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। फिर कमिंस ने बाउंसर के साथ रसेल का स्वागत किया। आंद्रे रसेल चौंक गए। अगली गेंद पर रसेल ने सिंगल लिया। कमिंस ने ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल को धीमी गति से गच्चा दिया। इस ओवर में केवल 4 रन बने।
15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 123/6। रिंकू सिंह 10* और आंद्रे रसेल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: मार्कंडे ने किया सॉल्ट का शिकार
मयंक मार्कंडे अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर सॉल्ट ने कवर्स की दिशा में चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। पांचवीं गेंद पर मार्कंडे ने डीप मिडविकेट में फिल सॉल्ट को मार्को यानसेन के हाथों कैच आउट कराया। फिल सॉल्ट ने 40 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और पहली गेंद डॉट खेली। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 119/6। रिंकू सिंह 8* और आंद्रे रसेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: कमिंस ने किया रमनदीप का शिकार
पैट कमिंस पारी का 13वां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर रमनदीप सिंह को शॉर्ट कवर्स में मयंक मार्कंडे के हाथों कैच आउट कराया। रमनदीप सिंह ने 17 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन बनाए। फिर रिंकू सिंह ने आते ही कवर्स की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 8 रन बने और एक विकेट आया।
13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 113/5। फिल सॉल्ट 49* और रिंकू सिंह 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: शाहबाज अहमद की हुई कुटाई
शाहबाज अहमद गेंदबाजी करने आए, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। रमनदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जमाया। फिर रीप्ले में दिखा कि यह नो बॉल है। शाहबाज ने दमदार वापसी की और पांच गेंदों में सिंगल या डबल दिया। मगर आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने कवर्स की दिशा में शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 14 रन बने।
12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 105/4। फिल सॉल्ट 48* और रमनदीप सिंह 35* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: रमनदीप सिंह ने जड़ा शानदार सिक्स
मार्को यानसेन पारी का 11वां ओवर करने आए। फिल सॉल्ट ने कवर्स की दिशा में चौका जमाया। फिर चौथी गेंद पर रमनदीप सिंह ने फाइन लेग की दिशा में शानदार सिक्स जड़ा। यानसेन के ओवर में 12 रन बने।
11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 91/4। फिल सॉल्ट 43* और रमनदीप सिंह 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: रमनदीप ने जड़ा दमदार सिक्स
मयंक मार्कंडे पारी का 10वां ओवर करने आए। रमनदीप सिंह ने ओवर की चौथी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से दमदार छक्का जड़ा। इस ओवर में 11 रन बने।
10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 77/4। फिल सॉल्ट 36* और रमनदीप सिंह 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: कमिंस की हुई कुटाई
पैट कमिंस ने 9वां ओवर डाला। पहली गेंद पर सॉल्ट ने फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने चौका जमाया। कमिंस ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर रमनदीप सिंह के बल्ले का किनारा लगा और हेलमेट पर लगकर गेंद विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री के लिए गई। अगली गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर रमनदीप ने सिंगल लिया। रमनदीप सिंह ने डीप फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़कर ओवर का समापन किया।
9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 66/4। फिल सॉल्ट 33* और रमनदीप सिंह 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: मार्कंडे ने किया राणा का शिकार
मयंक मार्कंडे पारी का आठवां ओवर करने आए। पहली बार स्पिनर गेंदबाजी करने आया। राणा ने पहली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेला और सिंगल लिया। इसी के साथ केकेआर के 50 रन पूरे। दूसरी गेंद पर सॉल्ट ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अगली गेंद पर नितिश राणा रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की फिराक में प्वाइंट पर राहुल त्रिपाठी को आसान कैच थमा बैठे। नितीश राणा ने 11 गेंदों में 9 रन बनाए। रमनदीप सिंह डेब्यू करते हुए। पहली गेंद पर सिंह ने सिंगल लिया। पांचवीं गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद पर सिंगल मिला।
8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 53/4। फिल सॉल्ट 31* और रमनदीप सिंह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: यानसेन की दमदार वापसी
मार्को यानसेन पारी का सातवां ओवर करने आए। सॉल्ट ने दूसरी गेंद पर डबल लिया और फिर तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। चौथी गेंद पर बाल-बाल बचे नितिश राणा। यानसेन की कटर गेंद पर राणा ने कवर्स के ऊपर से शॉट खेला। वहां अब्दुल समद ने हवा में उछलकर कैच लेने में देरी कर दी। बच गए राणा। पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला और दो रन तेजी से दौड़कर लिए। डॉट बॉल के साथ ओवर समाप्त। इस ओवर में 6 रन बने।
7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 49/3। फिल सॉल्ट 29* और नितिश राणा 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: एसआरएच के नाम रहा पावरप्ले
टी नटराजन पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। वाइड के साथ की शुरुआत। सॉल्ट ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। राणा ने अगली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने ड्राइव लगाया, लेकिन रन नहीं मिला। नटराजन ने सॉल्ट को बांधे रखा है। चौथी गेंद पर सॉल्ट को सिंगल लेकर संतुष्ट होना पड़ा। पांचवीं गेंद पर राणा को बीट किया। इस ओवर में 4 रन बने।
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 43/3। फिल सॉल्ट 24* और नितिश राणा 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: राणा ने जमाई शानदार बाउंड्री
पैट कमिंस पारी का पांचवां ओवर करने आए। फिल सॉल्ट ने दूसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। नितिश राणा ने चौथी गेंद पर दमदार पुल शॉट जमाकर बाउंड्री हासिल की। पांचवीं गेंद पर राणा शॉट खेलने से चूके। आखिरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर राणा ने दो रन लिए। इस ओवर में 7 रन बने।
5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 39/3। फिल सॉल्ट 22* और नितिश राणा 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: टी नटराजन ने दोनों अय्यर का किया शिकार
टी नटराजन पारी का चौथा ओवर करने आए। पहली गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर सॉल्ट ने मिड ऑन के पास दमदार शॉट लगाया। वहां मार्करम ने शानदार फील्डिंग करके बाउंड्री रोकी। सिर्फ एक रन ले पाए सॉल्ट। वेंकटेश अय्यर ने दूसरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री जमाई। अय्यर गेंद डाले जाने से पहले ही आगे बढ़े और बल्ला घुमा दिया। तीसरी गेंद पर फिर कदमों का इस्तेमाल किया और कवर्स में मार्को यानसेन को कैच थमाकर डगआउट लौटे। वेंकटेश अय्यर ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए। अय्यर के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। दूसरी गेंद पर मिड ऑफ में पैट कमिंस को कैच थमाकर डगआउट लौट गए। नटराजन की लेंथ बॉल परअय्यर ने हवा में ड्राइव लगाया और वहां कमिंस ने शानदार कैच लपका।
4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 32/3। फिल सॉल्ट 21* और नितिश राणा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: भुवनेश्वर कुमार का कंजूसी भरा ओवर
भुवनेश्वर कुमार पारी का तीसरा ओवर करने आए। वेंकटेश अय्यर ने पहली ही गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद भुवी ने दो बेहतरीन आउट स्विंग डालकर फिल सॉल्ट को खूब परेशान किया। चौथी गेंद पर सॉल्ट ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। पांचवीं गेंद फिर आउट स्विंग डाली, जिस पर अय्यर बीट हुए। आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 4 रन बने।
3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 27/1। फिल सॉल्ट 20* और वेंकटेश अय्यर 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: सॉल्ट ने सिक्स की हैट्रिक लगाई, नारायण हुए रन आउट
मार्को यानसेन पारी का दूसरा ओवर करने आए। बाएं हाथ के पेसर ने पहली गेंद आउट स्विंग डाली, जिस पर नारायण ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और स्ट्राइक रोटेट की। दूसरी गेंद पर सॉल्ट हैरान रह गए। गेंद स्विंग होकर उनके शरीर पर लगी। अगली गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर। अंपायर ने किया वाइड का इशारा। चौथी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर, जिस पर सॉल्ट ने कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा। बेहतरीन शॉट। अगली गेंद पर सॉल्ट ने फिर छक्का जड़ा। इस बार शॉर्ट गेंद मिली और बैटर ने प्वाइंट के ऊपर से शानदार हवाई फायर किया। ओ गजब छक्कें की हैट्रिक। सॉल्ट का आक्रामक अवतार। ऊपरी लेंथ पर गेंद पाते ही बैटर ने लांग ऑफ की दिशा में 84 मीटर की दूरी का छक्का जमाया। आखिरी गेंद पर सुनील नारायण रन आउट हुए। फिल सॉल्ट ने अपना शरीर बचाकर प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला, नारायण रन लेने दौड़ पड़े। सॉल्ट ने रन लेने से इंकार किया। शाहबाज अहमद ने सटीक थ्रो जमाया और नारायण की पारी का अंत किया। सुनील नारायण ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए।
2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 23/1। फिल सॉल्ट 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: भुवी के पहले ओवर में बने 3 रन
भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर करने आए। फिल साल्ट ने स्ट्राइक संभाली। भुवी ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, गेंद हल्की आउट स्विंग हुई। फिल सॉल्ट ने प्वाइंट के पास से कट शॉट खेलकर सिंगल लिया। केकेआर का खाता खुला। अगली गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर, अंपायर ने वाइड का इशारा किया। अगली गेंद फिर हुई स्विंग। नारायण शॉट खेलने से चूके। यह डॉट बॉल रही। भुवी ने अगली गेंद यॉर्कर लेंथ के पास रखी, जिस पर नारायण ने प्वाइंट की दिशा में भेजा, लेकिन कोई रन नहीं मिला। अगली गेंद पर फिर स्विंग मिली। नारायण ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद भी डॉट रही। पहले ओवर में बने 3 रन।
1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3/0। सुनील नारायण 1* और फिल सॉल्ट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। यहां ओस भी रहने की उम्मीद है, जिससे स्पिनर्स को खासी परेशानी हो सकती है क्योंकि गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होगा। यहां उम्मीद की जा रही है कि फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
KKR vs SRH Live Score: कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11
वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन।
KKR vs SRH Live Score: पैट कमिंस बने टॉस के बॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंंस ने शनिवार को आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
KKR vs SRH Live Score: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस
दिल थामकर बैठिए, क्योंकि रोमांचक होने वाले इस मुकाबले का टॉस अब से थोड़ी से देर में होने वाला है। टॉस ईडन गार्डन्स के मैदान पर काफी अहम किरदार निभाता रहा है।
KKR vs SRH Live Score: कैसी खेलती है ईडन गार्डन्स की पिच
ईडन गार्डन्स के मैदान पर बल्लेबाजों का राज रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। ऐसे में आज रात जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
KKR vs SRH Live Score: रिंकू मचा सकते हैं धमाल
हैदराबाद से अगर ग्लेन फिलिप्स पर निगाहें रहेंगी, तो केकेआर की ओर से रिंकू सिंह पर भी नजर रखिएगा जनाब। आजकल कमाल की फॉर्म में हैं रिंकू और अपने हुनर का प्रदर्शन वर्ल्ड स्टेज पर भी कर चुके हैं।
KKR vs SRH Live Score: एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे कमिंस-स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के लिए एकसाथ खेलने वाले पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क आज एक-दूसरे की टीम के बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़ते हुए नजर आएंगे।
KKR vs SRH Live Score: फिलिप्स पर रखिएगा निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स पर नजर रखिएगा। तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से यह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सिर्फ बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से भी फिलिप्स कमाल दिखा रहे हैं।
KKR vs SRH Live Score: संतुलित दिख रही हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार काफी संतुलित दिख रही है। बल्लेबाजी में टीम के पास क्लासन, ग्लेन फिलिप्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में टीम के पास पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं।
KKR vs SRH Live Score: स्टार्क के आने से मजबूत केकेआर
मिचेल स्टार्क के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिख रही है। स्पिन विभाग तो टीम का पहले से ही दमदार था, लेकिन फास्ट बॉलिंग एक इशू था, जो इस सीजन सुलझा नजर आ रहा है।
KKR vs SRH Live Score: केकेआर बनाम एसआरएच
नमस्कार, स्वागत है आपका आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में, जहां केकेआर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। कागज पर दोनों ही टीमें इस बार दमदार दिख रही हैं।