KKR vs SRH Live Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच, यहां मिलेगी फटाफट जानकारी
IPL 2024 Live Streaming SRH के पास पैट कमिंस के रूप में एक नया कप्तान है जिनका साल 2023 कप्तान के रूप में बहुत अच्छा गया था। KKR में कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। पिछले साल कंधे की चोट की वजह से वह IPL खेल नहीं पाए थे। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Live Streaming for free / IPL 2024 Live streaming Apps: आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर खेले जाएंगे। तीसरे मैच में KKR का सामना SRH से होगा। 23 मार्च शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे शुरू होगा।
SRH के पास पैट कमिंस के रूप में एक नया कप्तान है, जिनका साल 2023 कप्तान के रूप में बहुत अच्छा गया था। कमिंस ने पहले एशेज सीरीज बरकरार रखी और फिर भारत के खिलाफ WTC फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल जीते। दिलचस्प बात यह है कि घरेलू मैदान पर उनका मुकाबला अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी से है, जो उन्होंने आईपीएल 2021 और 2022 और इससे पहले आईपीएल 2014 में भी खेला था।
श्रेयस अय्यर की हुई वापसी
KKR में कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। पिछले साल कंधे की चोट की वजह से वह IPL खेल नहीं पाए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे। इस साल भी वह चोट से जूझ रहे थे। हालांकि, अभी पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल खेलने को पूरी तरह तैयार हैं।कब खेला जाना है कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मुकाबला ?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह मुकाबला शनिवार, 23 मार्च को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला ?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।कितने बजे होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का टॉस ?
कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा।