Move to Jagran APP

KL Rahul: राजस्थान से पहले मैच में मिली हार, लेकिन फिर भी जोश है बरकरार, केएल राहुल ने इशारों-इशारों में सभी टीमों को दे दी चेतावनी

आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 193 रन बनाए। संजू सैमसन ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। मैच में मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा आइए जानते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 24 Mar 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
KL Rahul ने राजस्थान से मिली हार के बाद LSG के खिलाड़ियों में भरा जोश (PHOTO- ESPN)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत जीत के साथ की। अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से धूल चटाई। कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। उनके अलावा रियान पराग के बल्ले से 43 रन निकले। इन दोनों बैटर्स की बदौलत राजस्थान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम की तरफ से पूरन ने नाबाद 64 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 58 रन बनाए। केएल और पूरन की पारी लखनऊ टीम को जीत नहीं दिला सकी। मैच में मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने टीम के खिलाड़ियों को हिम्मत दी।

KL Rahul ने राजस्थान से मिली हार के बाद LSG के खिलाड़ियों में भरा जोश

दरअसल, राजस्थान के हाथों 20 रन से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि हमने कुछ गलतियां की, लेकिन ऐसी गलतियां टूर्नामेंट के शुरुआती स्तर पर हो जाती हैं। हम इन गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे। मोहसिन पहले सीजन में हमारे पावरप्ले गेंदबाज थे, पिछले सीजन हमने उन्हें मिस किया। उनकी वापसी हमारे लिए अच्छी है। नवीन ने भी इंप्रेस किया। हमारी शुरुआत खराब रही, लेकिन बैटिंग में जिस तरह से हमने वापसी की और गेम में बने रहे। यह हमें आगे अच्छा करने के लिए आत्मविश्वास देगा, क्योंकि इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए आपको पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है।

केएल राहुल ने 328 दिन बाद वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इस पारी को लेकर केएल राहुल ने कहा कि पहले मैच रन स्कोर करना काफी अच्छा है, लेकिन इससे ज्यादा मायने जीत रखती है। पिछला सीजन मैं इंजरी के चलते पूरा खेल नहीं पाया था, लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अपनी टीम के आईपीएल ट्रॉफी दिलाऊं।

ऐसे में हार के बावजूद केएल राहुल के हौसले बुलंद है। उन्होंने इशारों-इशारों में सभी टीमों को चेतावनी दे दी है। शुरुआत खराब हो इससे क्या फर्क पड़ता है। अंत में कुछ भी पलट सकता है।

यह भी पढ़ें: RR vs LSG: पहले बाउंसर से किया घायल, फिर अगली गेंद पर उड़ा डाला मिडिल स्टंप, बल्लेबाज के दिमाग से खेल गए Trent Boult- VIDEO