'हम यहां मैच हार गए', KKR के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद KL Rahul ने LSG की बड़ी गलती का किया खुलासा
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद बताया कि उनकी टीम ने मैच कहां गंवाया। ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से मात दी। केकेआर ने लखनऊ को आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर कर दिया। जानें राहुल ने क्या प्रमुख बातें बताईं।
केएल राहुल ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे शेमार जोसेफ, फेंका लीग के इतिहास का सबसे लंबा ओवर; नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्डमुश्किल दिन था। हमारी जमकर कुटाई हुई। आईपीएल में प्रत्येक टीम इस तरह के दौर से गुजरती है। इस बारे में बैठकर ज्यादा नहीं सोचेंगे। जाकर अपनी कमियों पर काम करेंगे और दमदार वापसी करेंगे। रोशनी को दोष नहीं दे सकते कि उसके चालू होने के बाद बल्लेबाजी आसान हो गई। रोशनी चालू होने के बाद गेंद अच्छी पकड़ के साथ निकल रही थी।
हम यह नहीं कह सकते कि खराब शॉट खेले, लेकिन हमने जैसे शॉट खेले, उसका पालन अच्छी तरह नहीं कर सके। हमने लगातार विकेट गंवाएं और कम से कम 30 रन पीछे रहे। अगर हमारे हाथ में विकेट होते और हमारे टॉप-4 में से कोई एक बल्लेबाज चलता तो बड़ा स्कोर बनाते। मेरे ख्याल से हमने यहीं मैच गंवाया।
मुश्किल बातचीत होगीगेंद अच्छी पड़ रही थी। हमने कुछ विकेट हासिल किए, लेकिन ज्यादा बाउंड्री खर्च कर दी। शमार जोसेफ का डेब्यू सकारात्मक रहा। वो बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। आईपीएल में पहला मैच था तो उत्साहित थे। वो बस तेज गेंदबाजी करना चाहते थे, उनकी लाइन थोड़ी बिगड़ी, लेकिन ऐसा सभी के साथ होता है। सकारात्मक बात यह है कि उन्होंने काफी तेज गेंदबाजी की और उनकी गेंद पिच पर पड़कर लहरा रही थी। उन्होंने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन निरंतरता पर थोड़ा काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: चीते सी फुर्ती और एक हाथ से कर दिया 'चमत्कार', कैच बहुत देखे होंगे, पर यह वाला बना देगा दीवाना- VIDEOहम चिंतित नहीं है, लेकिन पता करना होगा कि कहां गलती हो रही है। हमारी कुछ मुश्किल बातचीत होगी। पिछले कुछ मैचों में हम 160 रन से ज्यादा नहीं बना सके और इस बारे में हमें सोचना होगा। देखना होगा कि हम कैसे 180 या 200 रन के आंकड़ें को छू सकते हैं।