IPL 2024 Video: 'आप होंगे भारत के अगले रक्षा मंत्री...', एक शख्स ने KL Rahul का उड़ाया मजाक; LSG के कप्तान का रिएक्शन वायरल
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 का अभी तक क सफर शानदार रहा है जहां टीम ने 4 मैचों में से 3 मैच में जीत हासिल की जबकि एक मैच में हार का सामना किया। लखनऊ की टीम ने गुजरात टाइटंस को रविवार को 33 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी लगातार जीत हासिल की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गुजरात के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में 33 रन से जीत हासिल की। राहुल ने गुजरात के खिलाफ 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनकी बैटिंग के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है, क्योंकि वह धीमे स्ट्राइक रेट से खेले, लेकिन लखनऊ की टीम की जीत के बाद उनकी फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें केएल राहुल को एक शख्स डिफेंस मिनिस्टर कह रहा है। इसके बाद केएल राहुल ने जो कहा वो देखने लायक रहा। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
‘KL Rahul आपको होना चाहिए भारत के अगले डिफेंस मिनिस्टर’
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर की गई, जिसमें कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक शख्स नजर आ रहा है, जो केएल राहुल से कह रहा है कि आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए। इसके बाद केएल राहुल जवाब देते हुए कहते हैं कि अब तू भी मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का मजाक बनाएगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: LSG vs GT: Mayank Yadav को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद क्यों छोड़ना पड़ा मैदान? Krunal Pandya ने बताई इसके पीछे की वजह
KL Rahul ने आईपीएल 2024 में अभी तक बनाए 126 रन
केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में अभी तक 4 मैच खेलते हुए 126 रन बनाए, जिसमें उनका एक अर्धशतक शामिल रहा। इस दौरान केएल का उच्चतम स्कोर 58 का रहा। उनकी कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने गुजरात को रविवार को खेले गए मैच में 33 रन से धूल चटाई। लखनऊ टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक 4 मैच में से 3 मैच में जीत हासिल की, जबकि एक मैच में हार का सामना किया। लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में अभी तीसरे स्थान पर 6 अंक के साथ मौजूद है।13-0 when defending 160+ 💙🔥 pic.twitter.com/Zt67qS7p15
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2024