Move to Jagran APP

Kohli Gambhir Fight: कौन भरेगा कोहली-गंभीर और नवीन के जुर्माने की फीस, कैसे तय होता है आरोप; यहां जानें सबकुछ

Virat Kohli-Gambhir On Field Fight Penalty Decision कोहली और गंभीर के बीच सोमवार को हुए हंगामे के लिए पूरी मैच फीस कटौती पर्याप्त थी या नहीं इस पर बहस चल रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सहवाग और गावस्कर ने कहा कि जुर्माने के अलावा BCCI को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 04 May 2023 05:31 PM (IST)
Hero Image
विराट और गंभीर के बीच हुआ विवाद। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कोहली और गंभीर के बीच सोमवार को हुए हंगामे के लिए पूरी मैच फीस कटौती पर्याप्त थी या नहीं, इस पर बहस चल रही है। इसके अलावा एक और बहस साथ-साथ चल रही कि कोहली, गंभीर और नवीन जुर्माना के रूप में कितनी राशि अदा करेंगे? ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे जुर्माने की राशि तय होती और कौन इसका भुगतान करता है। आइए सब जानते हैं।

बात करें आईपीएल आचार संहिता कि तो कोहली और गंभीर विवाद ने अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन किया है। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार अलग-अलग उल्लघंनों के लिए अलग-अलग जुर्माना है। आइए जानते हैं कैसे तय किए जाते हैं आरोप और जुर्माने की राशि कौन भरता है।

ऐसे तय होती है जुर्माने की राशि

गंभीर और कोहली के मामले में मैच रेफरी, फील्ड अंपायरों से पूछताछ करते हैं। वहीं, कोहली और गंभीर के मामले में अंपायरों ने फैसला किया कि उल्लघंन लेवल 2 के अंतर्गत आता है, इसलिए उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक को 2.21 के लेवल 1 का उल्लघंन करते पाए गए थे। ऐसे में नवीन उल हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

टीम भरती है जुर्माने की राशि

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जुर्माने की राशि जो भी हो, कोहली इसे नहीं भरेंगे। आरसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, "खिलाड़ियों ने टीम के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है और हम उनके वेतन से जुर्माने में कटौती नहीं करते हैं।" इसका मतलब यह है कि RCB ही कोहली का जुर्माना भरेगी। यह सिर्फ कोहली के लिए नहीं है, बाकी अन्य खिलाड़ियों के लिए भी यह सुविधा है।

वहीं, गंभीर एलएसजी के मेंटर हैं और कोहली या नवीन के विपरीत, उनके साथ नीलामी या मैच फीस नहीं जुड़ा है। वह एलएसजी से जो भी वेतन लेते हैं, वह उनके और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच तय होता है। जहां तक राशि का भुगतान करने की बात है तो यह आरसीबी के समान होने की संभावना है। गंभीर और नवीन के जुर्माने का भुगतान एलएसजी ही करेगी।