Move to Jagran APP

IPL 2024: KKR के फैन ने पैंट के अंदर छुपाई गेंद तो गुस्‍से से लाल हुआ पुलिस वाला, फिर जो हुआ...Video में कैद हुई पूरी सच्‍चाई

कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाल ही में ईडन गार्डन्‍स पर मैच खेला गया था। इस मैच का एक वीडियो सामने आया जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में नजर आया कि गेंद स्‍टैंड्स में आई तो फैन ने उसे उठाकर अपनी पैंट के अंदर छुपा लिया। फिर पुलिस अधिकारी ने गुस्‍से से फैन से गेंद ली और मैदान में लौटाई।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 14 May 2024 11:31 AM (IST)
Hero Image
केकेआर के फैन से पुलिस वाले ने गेंद छीनी (Pic Credit - X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार 11 मई को ईडन गार्डन्‍स पर मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान का एक वीडियो सामने आया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में नजर आया कि केकेआर की जर्सी पहने युवा फैन ने स्‍टैंड्स में आई गेंद को अपनी पैंट के अंदर रख लिया और पुलिस वाले ने गुस्‍से में उससे गेंद छुड़ाई।

दरअसल, एक बल्‍लेबाज ने दमदार छक्‍का जमाकर गेंद को स्‍टैंड्स में भेजा। वहां मौजूद एक युवा फैन ने गेंद पकड़ी और स्‍टेडियम के बाहर जाने लगा। उसके पीछे पुलिस वाला भागा। पुलिस वाले को देखकर फैन ने गेंद अपनी पैंट में छुपा ली। तब पुलिस वाले ने गुस्‍से में फैन से गेंद छीनी और मैदान में लौटाई। फिर पुलिस वाले ने फैन को लगातार धक्‍के देकर मैदान से बाहर निकालने की कोशिश की।

केकेआर की दमदार जीत

यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बहरहाल, मैच की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने वर्षाबाधित मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी।

यह भी पढ़ें: बारिश ने गुजरात टाइटंस के अरमानों पर फेरा पानी, IPL 2024 में खत्म हुआ शुभमन गिल की सेना का सफर

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बना सकी। पता हो कि केकेआर की टीम पहले ही प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।

टॉप-2 में जगह की पक्‍की

बता दें कि गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार को मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद केकेआर का टॉप-2 में फिनिश करना तय हो गया। वहीं, गुजरात टाइटंस भी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास अब फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहेंगे। अगर पहले क्‍वालीफायर में केकेआर हार जाता है तो वो दूसरा क्‍वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बना सकता है।

यह भी पढ़ें: Video: Jasprit Bumrah की घातक यॉर्कर पर सन्‍न रह गए Sunil Narine, KKR के ओपनर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड