Move to Jagran APP

IPL 2024: KKR में शामिल हुआ अफगानिस्तान का युवा खिलाड़ी, RR ने प्रसिद्ध कृष्णा को किया रिप्लेस

राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने एक-एक खिलाड़ियों को रिप्लेस किया है। राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउडंर खिलाड़ी केशव महाराज को शामिल किया है। वहीं केकेआर ने मुजीब उर रहमान के स्थान पर अल्लाह गजनफर को रिप्लेस किया है। दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:20 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने रिप्लेस किए दो खिलाड़ी। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की कई खबरें सामने आई थीं। अब इसी से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने एक-एक खिलाड़ियों को रिप्लेस किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउडंर खिलाड़ी केशव महाराज को शामिल किया है। राजस्थान ने केशव को स्क्वाड में शामिल कर अपनी टीम को और मजबूती दी है। केशव महाराज निचले क्रम में बल्लेबाजी भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। आरआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

ऐसा है केशव का क्रिकेट करियर

अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अलग-अलग लीग में 159 टी20 खेले हैं, जिसमें 130 विकेट लिए हैं और कुछ उपयोगी रन भी बना सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में बाएं पैर की क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी कराई है। फिलहाल वह रिहैब पर हैं।

केकेआर ने मुजीब उर रहमान को किया रिप्लेस

वहीं, केकेआर ने मुजीब उर रहमान के स्थान पर अल्लाह गजनफर को रिप्लेस किया है। अल्लाह गजनफर ने 2 एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इस युवा खिलाड़ी ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम क्रमशः 5 और 4 विकेट हैं। वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- SRH vs MI: 'आओ, चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही...' सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद भी इस खिलाड़ी से नाराज हैं Yuvraj Singh