KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर ने पांच विकेट से जीता मुकाबला, रिंकू सिंह के बल्ले से निकला विजयी रन
KKR vs PBKS Live Updates: आईपीएल 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस मैच के केकेआर ने पांच विकेट से जीत लिया।
KKR vs PBKS Live Updates: आईपीएल 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच को केकेआर ने पांच विकेट से जीत लिया। मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पंजाब की पारी
पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आए। केकेआर की ओर से गेंदबाजी करने वैभव अरोड़ा आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। पांचवी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की ओर चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन ने प्वाइंट की दिशा में एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 12 रन बने।
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने हर्षित राणा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शिखर ने मिड ऑफ की ओर शानदार चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर उन्होंने प्वाइंट की ओर से चौका लगा दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन सिंह कैच आउट हो गए। विकेटकीपर गुरबाज ने उनका शानदार कैच लिया।
चौथे ओवर में गेंदबाजी करने हर्षित राणा आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजापक्षा बिना खाता खोले कैच आउट हो गए।
छठे ओवर में गेंदबाजी करने स्पनिर वरुण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर लियम लिविंगस्टन आउट हो गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। वहीं, अंतिम गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में सात रन बने।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की तीसरी गेंद जितेश शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए।
15वें ओवर में गेंदबाजी करने नितीश राणा आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों पर 57 रन बनाए।
20 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने सात विकेट गंवाकर 179 रन बनाए।
केकेआर की पारी
कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करने रहमानउल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय आए। वहीं, गेंदबाजी करने ऋषि धवन आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज ने तीन रन बटोर लिए। पहले ओवर में पांच रन बने।
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर रहमानउल्लाह गुरबाज कैच आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने हरप्रीत बराड़ आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय कैच आउट हो गए। उन्होंने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।
16वें ओवर में गेंदबाजी करने राहुल चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा ने डबल दौड़कर अपना अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर नितीश ने स्विच हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीमा रेखा पार नहीं कर सकी और वो कैच आउट हो गए। नितीश राणा ने 51 रन की पारी खेली।
इस पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने रिंकू सिंह आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर 2 रन बने। पांचवी गेंद पर रसल रन आउट हो गए। रसल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। अंतिम गेंद पर केकेआर को जीत के लिए दो रन की जरुरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया। केकेआर ने 5 विकेट मुकाबला जीत लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
इस पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर 2 रन बने। पांचवी गेंद पर रसल रन आउट हो गए। रसल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। अंतिम गेंद पर केकेआर को जीत के लिए दो रन की जरुरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया। केकेआर ने 5 विकेट मुकाबला जीत लिया।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर को 6 गेंदों पर 6 रन की जरुरत
19वें ओवर में गेंदबाजी करने सैम करन आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्र रसल ने छ्क्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर रसल के बल्ले से एक और छ्क्का लगा। दो गेंदों पर दो छक्के ने मैच का रुख बदल दिया। पांचवी गेंद पर रसल ने प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इस ओवर में रसल ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी।
केकेआर को 6 गेंदों पर 6 रन की जरुरत।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर को 12 गेंदों पर 26 रन की जरुरत
18वें ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रसल ने फाइन लेग की ओर चौका मार दिया। चौथी गेंद पर रिंकू की बल्ले से अंदरूनी किनारा लगते हुए गेंद चार रन के लिए सीमा रेखा पार कर गई। इस ओवर में 10 रन बने।
केकेआर को 12 गेंदों पर 26 रन की जरुरत
KKR vs PBKS Live Updates: रिंकू की धमाकेदार पारी शुरू
17वें ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। पहली गेंद पर रसल ने ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 15 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: कप्तान नितीश राणा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट
16वें ओवर में गेंदबाजी करने राहुल चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा ने डबल दौड़कर अपना अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर नितीश ने स्विच हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीमा रेखा पार नहीं कर सकी और वो कैच आउट हो गए। नितीश राणा ने 38 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।
KKR vs PBKS Live Updates: 15 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 122/3
15वें ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसल ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 6 रन बने। 15 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 3 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर को लगा तीसरा झटका, वेंकटेश अय्यर हुए आउट
14वें ओवर में गेंदबाजी करने राहुल चाहर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा ने चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर कैच आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। इस ओवर में सात रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: 13 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 107/2
13वें ओवर में गेंदबाजी करने सैम करन आए। इस ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा ने चौका लगा दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: 11 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 98/2
11वें ओवर में गेंदबाजी करने लियम लिविंगस्टन आए। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर नितीश राणा ने दो छक्के जड़ दिए। वहीं, तीसरी गेंद पर राणा ने ऑन साइड की ओर छक्का जड़ दिया। इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: दस ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 76/2
दसवें ओवर में गेंदबाजी करने राहुल चाहर आए। इस ओवर में सिर्फ 3 ही रन बने।
दस ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 2 विकेट गंवाकर 76 रन बनाए। नितीश राणा 19 और वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर को लगा दूसरा झटका, जेसन रॉय हुए आउट
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने हरप्रीत बराड़ आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय कैच आउट हो गए। उन्होंने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।
आठ ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 2 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। नितीश राणा 10 और वेंकटेश अय्यर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs PBKS Live Updates: सात ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 63/1
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने लियम लिविंगस्टन आए। इस ओवर की पांचवी और अंतिम गेंद पर जेसन रॉय ने दौ चौके जड़ दिए। इस ओवर में 11 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर को लगा पहला झटका, रहमानउल्लाह गुरबाज हुए आउट
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर रहमानउल्लाह गुरबाज कैच आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: तीन ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 36/0
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज ने छक्का जड़ दिया। वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगा दिया। आखिरी गेंद पर जेसन रॉय ने एक और चौका लगा दिया। इस ओवर में 16 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: 2 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 31/0
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय ने चौका जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर की बल्लेबाजी शरू, रहमानउल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय क्रीज पर
कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करने रहमानउल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय आए। वहीं, गेंदबाजी करने ऋषि धवन आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज ने तीन रन बटोर लिए। पहले ओवर में पांच रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: अंतिम ओवर में पंजाब ने लूटे 21 रन
इस पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वैभव अरोड़ा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख खान ने सीधे बल्ले से छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर उन्होंने प्वाइंट की ओर चौका जड़ दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर शाहरुख के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और गेंद चार रन के लिए सीमा रेखा पार कर गई।
वहीं, पांचवी गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 21 रन बने। 20 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने 7 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: हरप्रीत बराड़ ने जमकर बटोरे रन
19वें ओवर में गेंदबाजी करने वैभव अरोड़ा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने मिड ऑन के ऊपर से एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 15 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स को लगा सातवां झटका, सैम करन हुए आउट
18वें ओवर में गेंदबाजी करने सुयश शर्मा आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन कैच आउट हो गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स को लगा छठा झटका, ऋषि धवन हुए आउट
17वें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की पहली गेंद पर ऋषि धवन ने छक्का जड़ दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर वो क्लीन बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए। 17 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने 6 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन हुए आउट
15वें ओवर में गेंदबाजी करने नितीश राणा आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों पर 57 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक
14वें ओवर में गेंदबाजी करने सुनील नारायण आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इस छक्के के साथ शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 8 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब को लगा चौथा झटका, जितेश शर्मा हुए आउट
13वें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की तीसरी गेंद जितेश शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए।
KKR vs PBKS Live Updates: 12 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर- 104/3
12वें ओवर में गेंदबाजी करने सुनील नारायण आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर ने रिवर्स शॉट लगाकर एक और चौका जड़ दिया। तीसरे गेंद पर धवन ने एक और चौका लगा दिया। इस ओवर में 11 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: 11 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर- 93/3
11वें ओवर में गेंदबाजी करने सुयश शर्मा आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जितेश शर्मा ने शानदार छक्का जड़ दिया। पांचवी गेंद पर शिखर ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर चार रन बटोर लिए। इस ओवर में 11 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: 10 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर- 88/3
दसवें ओवर में गेंदबाजी करने सुनील नारायण आए। इस ओवर में सिर्फ तीन सिंगल आए। 10 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने तीन विकेट गंवाकर 82 रन बनाए। शिखर धवन 33 रन और जितेश शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR vs PBKS Live Updates: 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 79/3
9वें ओवर में गेंदबाजी करने सुयश शर्मा आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर जितेश शर्मा ने एक शानदार छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब को लगा तीसरा झटका, लियम लिविंगस्टन हुए आउट
छठे ओवर में गेंदबाजी करने स्पनिर वरुण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर लियम लिविंगस्टन आउट हो गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। वहीं, अंतिम गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में सात रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 51/2
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने आंद्र रसल आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर लिविंगस्टन ने चौका जड़ दिया। वहीं. चौथी गेंद पर एक और एक और चौका लग गया। यह गेंद नो बॉल करार दी गई। वहीं, पांचवी गेंद पर लिविंगस्टन ने एक और चौका लगा दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर शिखर के बल्ले से बाहरी किनारा लगकर गेंद चार रन के लिए सीमा रेखा पार कर गई।
पांच ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट गंवाकर 51 रन बनाए।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब को लगा दूसरा झटका, भानुका राजापक्षा हुए आउट
चौथे ओवर में गेंदबाजी करने हर्षित राणा आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजापक्षा बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, इस ओवर की अंतिम गेंद नो बॉल करार दी गई। हालांकि लियम लिविंगस्टन फ्री हिट का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।
KKR vs PBKS Live Updates: तीन ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर- 26/1
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने वैभव अरोड़ा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर धवन के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और गेंद चार रन के लिए सीमा रेखा पार कर गई। इस ओवर में पांच रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका, प्रभसिमरन सिंह हुए कैच आउट
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने हर्षित राणा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शिखर ने मिड ऑफ की ओर शानदार चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर उन्होंने प्वाइंट की ओर से चौका लगा दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन सिंह कैच आउट हो गए। विकेटकीपर गुरबाज ने उनका शानदार कैच लिया।
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत
पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आए। केकेआर की ओर से गेंदबाजी करने वैभव अरोड़ा आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। पांचवी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की ओर चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन ने प्वाइंट की दिशा में एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 12 रन बने।
KKR vs PBKS Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
KKR vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
KKR vs PBKS Live Updates: केकेआर और पंजाब के बीच होगा महामुकाबला
नमस्ते! स्वागत है आपका कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लाइव ब्लॉग में। आज का मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। बता दें कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरुरी है।