MI vs RCB: बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे बेबस Virat Kohli, फिर हुए पहले ओवर में आउट, नहीं सुधर रही कमजोरी
Virat Kohli vs Left Arm Pacer MI Vs RCB बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे विराट कोहली का फ्लॉप शो आईपीएल 2023 में जारी है। कोहली इस सीजन तीसरी बार लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ आउट होकर चलते बने।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 09 May 2023 08:57 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विराट कोहली के लिए काल बन चुके हैं। आईपीएल 2023 में विराट तीसरी बार लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल 2023 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहनरेडोर्फ ने आरसीबी के पूर्व कप्तान को पहले ही ओवर में चलता किया। विराट वानखेड़े के मैदान पर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज एक रन बनाकर चलते बने।
बाएं हाथ के गेंदबाज बने कमजोरी
बाएं हाथ के फास्ट बॉलर विराट कोहली की बड़ी कमजोरी बनकर सामने आए हैं। कोहली आईपीएल 2023 में चौथी बार पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौटे हैं और इस दौरान तीन बार उनका विकेट लेफ्ट आर्म पेसर ने झटका है। जेसन बेहनरेडोर्फ की गेंद पर कोहली ने आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ईशान किशन के दस्तानों में समां गई। कोहली 4 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन ही बना सके।
Cracking start with the ball for @mipaltan! 👌 👌
A huge wicket in the first over as Jason Behrendorff strikes 👏 👏#RCB lose Virat Kohli.
Follow the match ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/mwwrVv9rvm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
बेहरेनडोर्फ के आगे खामोश रहता है विराट का बल्ला
जेसन बेहनरेडोर्फ के आगे विराट का बल्ला हमेशा ही खामोश नजर आता है। बेहनरेडोर्फ और कोहली का आमना-सामना छह पारियों में हुआ है, जिसमें से मुंबई के तेज गेंदबाज ने विराट को तीन बार पवेलियन की राह दिखाई है। यानी बेहनरेडोर्फ के आगे विराट की एक नहीं चलती है।चौथी बार पावरप्ले में आउट हुए कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2023 में चौथी बार पावरप्ले के अंदर अपना विकेट गंवाकर चलते बने। इन चार में तीन बार कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है। कोहली इससे पहले ट्रेंट बोल्ट और आकाश सिंह के खिलाफ भी सस्ते में पवेलियन लौटे थे।