IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग, ये रही पूरी लिस्ट
IPL 2023 आईपीएल में कौन से खिलाड़ी के नाम कौन-सा रिकॉर्ड है ये बहुत कम लोगों को पता होता है। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी में वेस्ट इंडीज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम टॉप पर है।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 06 Apr 2023 11:06 AM (IST)
IPL 2023: आज के समय में पूरी दुनिया में क्रिकेट के दीवाने देखने को मिल जाएंगे। यहां तक कि पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच इसकी दीवानगी तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि अब क्रिकेट अपने बहुत अलग-अलग फॉर्मेट के जरिए लोगों की रूचि को बरकरार रखने में मदद करता है। हम इसको ऐसे समझ सकते हैं हर किसी को वन डे मैच नहीं पसंद होता है, लेकिन वो 20-20 फॉर्मेट देखने में काफी रूचि रखता है।
कई बार हम मैच देखते हैं तो, हमें किसी दूसरे देश का बैट्समैन या बॉलर पसंद आ जाता है और हम चाहते हैं कि काश ये हमारे देश के किसी पसंदीदा खिलाड़ी के साथ खेलें, तो क्रिकेट ने इसे भी संभव कर दिया है। अब आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के जरिए कई देशों के खिलाड़ी हमारे देश के खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेलते हैं।
2008 में शुरू हुआ था IPL
जी हां, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसके बाद से इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी है। हर किसी को इंतजार होते है कि इस साल उकी पसंदीदा टीम में कौन से खिलाड़ी आने वाले हैं। हर साल इस खेल में 10 टीमें खेलती हैं, जिसमें दुनिया भर के देशों से खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं। इस साल 31 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत हो गई है।पर्पल और ऑरेंज कैप का अलग महत्व
हर साल मैच खत्म होने के उपरांत देखा जाता है कि कौन-से खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और कौन-से खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। इसको लेकर भी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक रहते हैं। इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है तो, वहीं, सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। हालांकि, सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में विदेशी क्रिकेटर का नाम टॉप पर है, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है।
इस खबर में हम आपको उन दस खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम आईपीएल में सबसे अधिक विकेट स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
1. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज खिलाड़ी हैं। यह चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं। अब तक आीपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 विकेट झटके हैं।