RR vs LSG: जीत के बाद टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए कप्तान KL Rahul, बताया कहां फिसला राजस्थान के हाथ से मैच
Captain KL Rahul Statement RR vs LSG IPL 2023 आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया। जीत के बाद कप्तान राहुल टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए और उन्होंने मैच के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट का भी जिक्र किया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Thu, 20 Apr 2023 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बुधवार की रात आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले घमासान में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हार का स्वाद चखाया। आवेश खान ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लखनऊ की इस सीजन की चौथी जीत पर मुहर लगाई।
टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए कप्तान राहुल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। राहुल ने मैच के बाद कहा, "10 ओवर के बाद मैंने और काइल ने मैसेज भेजा था कि इस पिच पर 160 रनों का टोटल अच्छा होगा। उनके पास कुछ दमदार गेंदबाज भी थे, जिन्होंने कंडिशंस का फायदा उठाया। हम 10 रन पीछे रह गए, लेकिन गेंदबाजों ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। मैदान पर बिल्कुल भी ओस नहीं थी, तो यह मैच दोनों टीमों के लिए बराबरी का रहा।"
IPL Table 2023: हारने के बाद भी राजस्थान टॉप पर, लखनऊ दूसरे स्थान पर, देखें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
धीमी खेल रही थी पिच
लखनऊ के कप्तान ने आगे कहा, "हमने इस पिच पर कल मैच खेला था और 180 रन हमको इस ग्राउंड पर सही स्कोर लगा था। हालांकि, बोल्ट के पहले ओवर के बाद मैंने और काइल ने बातचीत करते हुए यह एहसास किया कि यह 180 वाला विकेट नहीं है। बॉल नीचे रह रही थी और इस वजह से हमने खुद को पावरप्ले में टाइम दिया। शायद अगर हम थोड़ा और अच्छा खेलते, तो 170 रन बना सकते थे।"