LSG vs CSK Highlights: राहुल-डिकॉक ने मचाया बल्ले से धमाल, होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से धोया
आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 54 रन का योगदान दिया। राहुल-डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी जमाई।
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में रचिन रवींद्र शून्य पर आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन और शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हुए।
अजिंक्य रहाणे ने 36 रन का योगदान दिया। समीर रिजवी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने तेज 30 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 40 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली।
एमएस धोनी ने 9 गेंद पर तीन चौका और दो सिक्स जड़कर 28 रन की कैमियों पारी खेली, जिसके दम पर सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही थी। चेन्नई को इस सीजन की तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि लखनऊ ने चौथी जीत का स्वाद चखा है।
LSG vs CSK Live Updates:
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने दर्ज की शाही जीत
निकोलस पूरन के बल्ले से निकले चौके के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। पूरन 12 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
LSG vs CSK Live Score: राहुल चले पवेलियन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की पारी का अंत कर दिया है। रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपकते हुए राहुल को 82 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
LSG vs CSK Live Score: 17 ओवर बाद लखनऊ 161/1
17 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 161 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 82 और निकोलस पूरन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। लखनऊ को अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन चाहिए।
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को लगा पहला झटका
43 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेलने के बाद क्विंटन डिकॉक पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। लखनऊ को पहला झटका 134 के स्कोर पर लगा है।
LSG vs CSK Live Score: डिकॉक का अर्धशतक पूरा
क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। डिकॉक ने आज एंकर की भूमिका निभाई है, लेकिन कमाल की पारी और जबरदस्त साझेदारी।
LSG vs CSK Live Score: 13 ओवर बाद 113/0
13 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए 113 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। राहुल 65 पर पहुंच गए हैं और डिकॉक 43 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। लखनऊ जीत की तरफ बेहद आसानी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। चेन्नई को वापसी करनी है, तो जल्द से जल्द विकेट चटकानी होगी।
LSG vs CSK Live Score: राहुल का अर्धशतक पूरा
31 गेंदों पर कप्तान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शानदार पारी केएल राहुल के बल्ले से। 11 ओवर के बाद लखनऊ 103 बिना किसी नुकसान के।
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ 9 ओवर बाद 84/0
9 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। डिकॉक 34 और केएल राहुल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: 8 ओवर बाद लखनऊ 75/0
8 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 26 और केएल राहुल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के नाम रहा पावरप्ले
छह ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 54 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 20 गेंदों पर 34 रन जड़ चुके हैं, तो उनका साथ डिकॉक 18 रन बनाकर दे रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: 5 ओवर बाद लखनऊ 43/0
5 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 23 और डिकॉक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: लय में दिख रहे कप्तान राहुल
3 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्कोर बोर्ड पर 24 रन लग गए हैं। राहुल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिकॉक 10 रन बना चुके हैं।
LSG vs CSK Live Score: 2 ओवर बाद लखनऊ 12/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 9 और कप्तान राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: महेंद्र सिंह धोनी की ताबतोड़ बल्लेबाजी
महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद पर 28 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में तीन चौके और 2 सिक्स लगाए। रविंद्र जडेजा 40 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने 20 ओवर में बोर्ड पर 176 रन लगा दिये हैं।
LSG vs CSK Live Score: 18वें ओवर में बने 19 रन
रवि बिश्नोई के ओवर में मोईन अली ने तीन लगातार सिक्स गेंद के धागे खोल दिए। हालांकि, अगली ही गेंद पर मोईन अली आउट हो गए। मोईन अली ने 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा 56 रन बनाकर क्रीज पर है। धोनी मैदान पर आए हैं।
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 142/6
LSG vs CSK Live Score: 4 ओवर का और बचा है खेल
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के चार ओवर का और खेल बचा हुआ है। जडेजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। 16वें ओवर में 8 रन बने। जडेजा 32 गेंद पर 45 रन और मोईन अली 13 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 113/5
LSG vs CSK Live Score: 14वें ओवर में भी नहीं बने 100 रन
चेन्नई सुपर की हालत खराब है। 14 ओवर समाप्त हो गए हैं। अभी भी टीम का स्कोर 100 के पार नहीं पहुंच पाया है। रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोईन अली 4 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 98/5
LSG vs CSK Live Score: 12वें ओवर में बने 2 रन
मार्कस स्टोइनिस ने गजब की गेंदबाजी की। दो रन देते हुए शिवम दुबे की बड़ी विकेट हासिल की। चेन्नई का नेट रन रेट घटकर 7.42 पर आ गया है।
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 89/4, जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: शिवम दुबे का नहीं चला बल्ला
चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला खामोश रहा। वह तीन रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इम्पैक्ट सब के रुप में समीर रिजवी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 87 के स्कोर पर चेन्नई को चौथा झटका लगा।
LSG vs CSK Live Score: चेन्नई की पारी के 10 ओवर समाप्त
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का नेट रन रेट 8.1 का हो गया है।
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 81/3, जडेजा 27 रन और शिवम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा तीसरा झटका
अजिंक्य रहाणे 24 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या ने रहाणे को 11 टी20 पारियों में चौथी बार आउट किया। रहाणे और जडेजा के बीच 35 (23) रन की साझेदारी हुई। 68 के स्कोर पर तीसरी विकेट गिरी।
LSG vs CSK Live Score: 8वें ओवर में बने 11 रन
रहाणे और जडेजा ने मिलकर रवि बिश्नोई के ओवर में 11 रन लिए। दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक चौका लगाया। चेन्नई का नेट रन रेट 8.5 पर बरकरार बना हुआ है।
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 68/2
LSG vs CSK Live Score: पहला पावरप्ले हुआ समाप्त
चेन्नई की पारी का पहले पावरप्ले समाप्त हो चुका है। रहाणे और जडेजा क्रीज पर टिके हुए हैं। रहाणे 16 गेंद पर 26 रन बनाकर और जडेजा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का नेट रन रेट 8.5 का है।
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 51/2
LSG vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा दूसरा झटका
यश ठाकुर ने अपने स्पेल के पहले ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया है। गायकवाड़ 13 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं।
LSG vs CSK Live Score: चेन्नई की धीमी शुरुआत
तीन ओवर बीत चुके हैं। चेन्नई ने 20 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ उनका साथ दे रहे हैं। रहाणे 11 रन बनाकर तो गायकवाड़ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs CSK Live Score: चेन्नई का गिरा पहला विकेट
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मोहसिन खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर रहाणे का साथ देने आए हैं।
LSG vs CSK Live Score: पहले ओवर में बने 4 रन
सीएसके ने पारी का आगाज कर दिया है। लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले मैट हेनरी ने पहला ओवर किया। इस ओवर में रहाणे ने एक चौका लगाया।
LSG vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राहुल ने कहा कि पिच अच्छी नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कोई बड़ी गलती नहीं की है और अब तक के सीज़न में सबसे बड़ी सीख यही मिली है कि मैच को चरणों में जीतना होगा।
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ में चेन्नई का अदब से स्वागत
CSK की टीम का अदब से स्वागत करने के लिए लखनऊ तैयार है। सड़क पर सीएसके की टीम और धोनी को देखने के लिए फैंस उतरे।
LSG vs CSK Live Score: सीएसके के खिलाफ बोलता है केएल राहुल का बल्ला
सीएसके के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला जमकर बोलता है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की काट लखनऊ सुपर जायंट्स को खोजनी होगी।