LSG vs DC के मैच के दौरान हो जाता बड़ा हादसा, Rishabh Pant का बल्ला कर देता केएल राहुल को घायल; बाल-बाल बचे लखनऊ के कप्तान
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में पंत के बल्ले से कुल 41 रन निकले। मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। पंत के हाथ से बैटिंग क दौरान उनका बल्ला छूट गया था जो सीधा केएल राहुल को जाकर लग सकता था लेकिन राहुल बच गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 24 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।
पंत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चौके-छक्कों की बरसात की। 170 के स्ट्राइक रेट से ऋषभ पंत ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। इस मैच के दौरान पंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ा शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया, जिससे केएल राहुल घायल होने से बाल-बाल बच गए।
Rishabh Pant के हाथ से फिसला बैट, KL Rahul हो जाते घायल
दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 16वें ओवर की है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ओवर डाल रहे है। ऋषभ पंत 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्रीज से बाहर निकलते है, लेकिन तभी उनके हाथ से उनका बैट फिसल जाता हैं।यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: न रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली, Trent Boult ने बताया इस भारतीय बल्लेबाज को अपना पसंदीदा खिलाड़ी
उनका बैट सीधा विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल की तरफ से चले जाता है, लेकिन राहुल ने खुद को बचाते हुए तुरंत पंत को स्टंप आउट कर दिया। इस दौरान पंत के बैट से राहुल इंजर्ड होने से बच गए और लखनऊ को पंत का विकेट भी मिल गया। अगर बैट का निचला हिस्सा राहुल के लगता तो हो सकता था कि कोई बड़ा हादसा हो जाता।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 12, 2024