Move to Jagran APP

LSG vs RR Dream 11 Prediction: यशस्वी और स्टोइनिस को बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, इन धाकड़ खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

लखनऊ के इकाना में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले के लिए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए मार्कस स्टोइनिस या यशस्वी जायसवाल के साथ जा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने पिछले मुकाबले में शतक जड़ा है। ऐसे में आप दोनों में किसी एक को अपना कप्तान बना सकते हैं। स्टोइनिस ने चेन्नई के खिलाफ रनचेज में शतक जड़ा है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Apr 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ और राजस्थान की ड्रीम 11 प्रीडिक्शन।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे मुकाबले में टॉप-4 की दो टीमें आमने-सामने होंगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगा। यह मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं और वह टॉप पर मौजूद है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मुकाबला जोरदार होगा। आईपीएल इतिहास की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब तक केवल चार ही बार आमने-सामने आई हैं।

LSG vs RR ड्रीम 11 प्रीडिक्शन

बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल

विकेटकीपर - केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, संजू सैमसन

ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस, रियान पराग

गेंदबाज - मोहसिन खान, ट्रेट बोल्ट और युजवेंद्र चहल

इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

लखनऊ के इकाना में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले के लिए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए मार्कस स्टोइनिस या यशस्वी जायसवाल के साथ जा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने पिछले मुकाबले में शतक जड़ा है। ऐसे में आप दोनों में किसी एक को अपना कप्तान बना सकते हैं।

यह भी पढे़ं- LSG vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज करेंगे राज, जानें क्या कहती है इकाना की पिच रिपोर्ट

यह भी पढे़ं- T20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट-हार्दिक और रिंकू बाहर! तीन विकेटकीपर का किया चयन; पूर्व भारतीय क्रिकटर ने चुनी चौंकाने वाली टीम

डिस्क्लेमर- इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विकेकानुसार फैसला लें। जागरण ने इस खबर के माध्यम से सूचना देने का काम किया। पाठक स्वयं अपने ज्ञान के आधार पर टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करता है।