Move to Jagran APP

LSG vs RR: IPL में KL Rahul ने रचा इतिहास, क्रिस गेल और विराट कोहली की खास लिस्ट में हुए शामिल

केएल राहुल इस उपलब्धि तक पहुंचने से 35 रन पीछे थे। मैच के दौरान यह रन बनाते ही वह इस उपलब्धि हासिल कर ली। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। शिखर धवन डेविड वार्नर क्रिस गेल और विराट कोहली ऐसा पहले कर चुके हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Apr 2024 10:16 PM (IST)
Hero Image
केएल राहुल ने ओपनर के रूप में पूरे 4000 रन। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में ओपनर के तौर पर 4000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार, 27 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। ओपनर के रूप में राहुल सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।

केएल राहुल इस उपलब्धि तक पहुंचने से 35 रन पीछे थे। मैच के दौरान यह रन बनाते ही वह इस उपलब्धि हासिल कर ली। टूर्नामेंट की शुरुआत में, राहुल आईपीएल में एलएसजी के लिए 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अप्रैल की शुरुआत में शुभमन गिल की जीटी के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बतौर ओपनर सबसे तेज 4000 रन

इसके अलावा, वह सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। शिखर धवन, डेविड वार्नर, क्रिस गेल और विराट कोहली आईपीएल में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने यह कमाल 94 पारियों में किया।

यह भी पढे़ं- DC vs MI: 'सुपरस्टार ट्रीटमेंट देना बंद करें...' हार्दिक पांड्या पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, दे डाली BCCI को सलाह

आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन

  • शिखर धवन: 202 पारियों में 6362 रन
  • डेविड वार्नर: 162 पारियों में 5909 रन
  • क्रिस गेल: 122 पारियों में 4480 रन
  • विराट कोहली: 107 पारियों में 4041 रन
  • केएल राहुल: 94 पारियों में 4041 रन

राजस्थान के खिलाफ खेली कप्तानी पारी

राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल ने 31 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दीपक हु्ड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 गेंद 115 रन की साझेदारी की। राहुल ने आउट होने से पहले 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली।

यह भी पढे़ं- DC vs MI: मुंबई के खिलाफ Jake Fraser McGurk की तूफानी पारी, एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे; टूटने से बचा सुरेश रैना का रिकॉर्ड