IPL 2024 Playoffs scenario: दिल्ली से हारने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकता है? यहां जानें
लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को आईपीएल 2024 के 64वें मैच में 19 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह हार लखनऊ सुपरजायंट्स को बहुत भारी पड़ी जिसके लिए प्लेऑफ की राह बेहद कठिन हो गई है। लखनऊ सुपरजायंट्स को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपने आखिरी लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से मात दे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 19 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही एलएसजी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो गई। लखनऊ के 13 मैचों में 12 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर खिसक गई है।
लखनऊ सुपरजायंट्स का नेट रन रेट भी -0.787 का है। लखनऊ सुपरजायंट्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे सबसे पहले अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को विशाल अंतर से हराना होगा। विशाल जीत से लखनऊ की टीम दिल्ली से आगे निकल जाएगी, जिसके 14 मैच पूरे हो चुके हैं और 14 अंक हैं व नेट रन रेट -0.377 का है।
सनराइजर्स की दोनों हार साबित होगी वरदान
लखनऊ सुपरजायंट्स को चाहिए कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों बचे हुए मैच बड़े अंतर से हार जाए ताकि उनका नेट रन रेट लखनऊ से नीचे आ जाए। वहीं, सीएसके के 14 अंक है और उसका सामना 12 अंक वाली आरसीबी से होगा। दोनों ही टीमों के नेट रन रेट +0.528 और +0.387 लखनऊ से बेहतर हैं। इसका मतलब है कि जो टीम जीतेगी, वो लखनऊ से ऊपर रहेगी।यह भी पढ़ें: हाथ से छिटकी गेंद, फिर ‘सुपरमैन’ बने KL Rahul, शानदार डाइव लगाकर लपका कैच; बाग-बाग हुआ संजीव गोयनका का दिल
ऐसे में लखनऊ के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा कि वो मुंबई के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करके डीसी से नेट रन रेट में आगे निकल जाए। सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए। इसके अलावा या तो सीएसके की टीम आरसीबी को हरा दे या फिर आरसीबी अच्छे अंतर से सीएसके को हरा दे तो इनका नेट रन रेट लखनऊ से कम हो जाएगा।
इन नतीजों का भी चाहिए साथ
लखनऊ सुपरजायंट्स को उम्मीद होगी कि उसका मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच बारिश में नहीं धुले, वरना वो प्लेऑफ की दावेदारी से बाहर हो जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के भी बचे हुए मैच बारिश में नहीं धुले तो एलएसजी के लिए बेहतर रहेगा। वैसे, लखनऊ और अन्य टीमों के नेट रन रेट में इतना फर्क है कि कोई करिश्मा ही सुपरजायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ें: Tristan Stubbs ने तूफानी पारी से बढ़ाया दिल्ली का तापमान, 228 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही; ठोका दमदार अर्धशतक