KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में नई जर्सी पहनकर क्यों उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स, बेहद खास है वजह, आप भी करेंगे टीम को सलाम!
आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत केकेआर के साथ हो रही है। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक की जगह पर दीपक हुड्डा और शेमार जोसेफ को मौका दिया गया है। लखनऊ की टीम मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रही है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम इस मैच में नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है। लखनऊ नीली की जगह मैरून और हरे कलर की जर्सी पहनकर ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरी है।
नई जर्सी पहनकर उतरी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर मैरून और हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरी है। बता दें कि मैरून और हरे कलर की जर्सी फुटबॉल क्लब मोहन बागान की टीम पहनती है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह जर्सी मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए पहनी है।
यह भी पढ़ें- 'Rohit Sharma को खरीदने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दूंगी…’, IPL 2025 के लिए Preity Zinta ने अपनी रणनीति का किया खुलासा
लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका इंडियन सुपर लीग में हिस्सा लेने वाली मोहन बागान के भी सह-मालिक हैं और इसी वजह से टीम यह जर्सी पहनकर उतरी है। पिछले सीजन भी लखनऊ की टीम इस जर्सी को पहनकर ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरी थी।
New colours for a big game! 💚♥️
কাল দেখা হবে 🤝 pic.twitter.com/gi8NP9dW3n
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2024
शेमार जोसेफ कर रहे डेब्यू
टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने वाले शेमार जोसेफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू कर रहे हैं। शेमार जोसेफ आईपीएल में अपना पहला मैच नवीन उल हक की जगह पर खेलने उतरे हैं। वहीं, देवदत्त पडि्क्कल के स्थान पर लखनऊ की टीम ने दीपक हुड्डा को मौका दिया है। पडिक्कल का प्रदर्शन इस सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। लास्ट मैच में भी वह सस्ते में पवेलियन लौटे थे।आखिरी मैच में मिली थी हार
लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। हालांकि, आयुष बदोनी ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 55 रन की आतिशी पारी खेली थी।