Move to Jagran APP

IPL 2024 का मजा होगा किरकिरा, कई विदेशी खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में छोड़ेंगे टीम का साथ; सामने आई दिल तोड़ने वाली खबर

आईपीएल का 17वां सीजन अब तक रोमांच से भरपूर रहा है। लीग में विदेशी खिलाड़ियों ने खूब धमाल मचाया है। हेनरिक क्लासन मुस्ताफिजुर रहमान जैसे प्लेयर टूर्नामेंट की शुरुआत में ही खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि आईपीएल को लेकर एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। कई विदेशी खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में ही अपनी टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 09 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024: कई विदेशी खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में ही घर लौट सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2024) के रोमांच में विदेशी खिलाड़ी चार चांद लगाते हैं। कई इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी धमाकेदार खेल के बूते इस लीग में हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वो क्रिकेट फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली है। दरअसल, अप्रैल और मई में पांच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी जानी है, जिसके चलते कई विदेशी स्टार प्लेयर्स बीच टूर्नामेंट में ही अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं।

बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी लौटेंगे घर

दरअसल, मई की शुरुआत में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में अगर यह दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ खेलती हैं, तो मुस्ताफिजुर रहमान और सिकंदर रजा को नेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंCSK vs KKR: 'यह इंसान दुनिया का सबसे...' MS Dhoni की दीवानगी देख हैरान रह गए Andre Russell; सोशल मीडिया पर तारीफ में लिखी बड़ी बात

मुस्ताफिजुर चेन्नई सुपर किंग्स और सिकंदर रजा पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। न्यूजीलैंड टीम को भी पाकिस्तान का अप्रैल में दौरा करना है, लेकिन कीवी बोर्ड ने अपनी बी टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है। बांग्लादेश को जिम्बाब्वे से भिड़ने के बाद अमेरिका से भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके चलते मुस्ताफिजुर रहमान लीग के प्लेऑफ मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

इंग्लिश खिलाड़ी भी छोड़ेंगे साथ

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी और 30 मई तक चलेगी। इसका मतलब यह है कि इंग्लिश टीम के कई सीनियर खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में इंग्लैंड के कई धाकड़ खिलाड़ी पार्ट ले रहे हैं। यही वजह है कि कई बड़ी टीमों का भारी नुकसान हो सकता है।

आईपीएल के बीच में खेली जाएंगी ये 5 T20I सीरीज

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 5 टी-20- 18 से 27 अप्रैल
  • बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे- 5 टी-20- 3 से 12 मई
  • आयरलैंड बनाम पाकिस्तान - 3 टी-20- 10 मई से 14 मई
  • अमेरिका बनाम बांग्लादेश- 3 टी-20- 20 मई से 24 मई
  • इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान - 4 टी-20- 22 मई से 30 मई