Move to Jagran APP

VIDEO: चीते-सी फुर्ती, बाज सी नजर... Matheesha Pathirana ने एक हाथ से पकड़ा 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट'; धोनी का रिएक्शन भी वायरल

दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापट्टनम में सीएसके के खिलाफ शानदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और 9 ओवर में टीम का स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया। वॉर्नर ने फिफ्टी जमाई लेकिन अर्धशतक के बाद मुस्तफिजुर का वह शिकार बने। पथिराना ने डेविड वॉर्नर का गजब का कैच लपका। उन्होंने एक हाथ से डाइव लगाकर शानदार कैच कपका।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:03 PM (IST)
Hero Image
Matheesha Pathirana ने एक हाथ से लपका ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2024 का 13वां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजाशेखरा रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऋतुराज गायकरवाड़ की अगुवाई में सीएसके ने मौजूदा सीजन में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली।

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अपनी फील्डिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। मथीशा (Matheesha Pathirana Catch) ने शानदार डाइव लगाते हुए डेविड वॉर्नर का कैच एक हाथ से लपका, जिसके फैन एमएस धोनी भी हो गए हैं। उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Matheesha Pathirana ने एक हाथ से लपका ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’

दरअसल, सीएसके (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पृथ्वी शॉ और डेविड सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे। डेविड ने इस दौरान आईपीएल की अपनी 62वीं फिफ्टी जड़ी। इसके बाद पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला, लेकिन इस मौके का वह फायदा नहीं उठा सके।

यह भी पढ़ें: GT vs SRH: होम ग्राउंड में हैदराबाद पर मिली जीत से गदगद हुए Shubman Gill, इन्हें दिया विनिंग क्रेडिट

10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने डेविड वॉर्नर को मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप खेला। हालांकि, उनका वह बल्ला सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और शॉट थर्ड पर खड़े पथिराना ने कमाल की डाइव लगाकर इस दौरान एक हाथ से कैच लपका।

उनका कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया। धोनी (MS Dhoni) को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ और वह बाद में तालियां बजाते हुए नजर आए और पथिराना के कैच से इंप्रेस हुए। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

पथिराना के कैच को 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' कहा जा रहा है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने इफर्ट्स दिखाए उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।