Move to Jagran APP

VIDEO: 'जूनियर मलिंगा' की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं, 150 की रफ्तार वाली दो यॉर्कर; चारों खाने चित्त हो गए मार्श और स्टब्स

आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से जीत लिया सीएसके के फैंस के लिए मैच यादगार बन गया। इस सीजन में पहली बार एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। वहीं चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया।

By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 01 Apr 2024 11:33 AM (IST)
Hero Image
सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।(फोटो सोर्स: आईपीएल)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।  दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने  पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके छह विकेट पर 171 रन ही बना पाई।

भले ही इस मैच को चेन्नई हार गई, लेकिन सीएसके के फैंस के लिए मैच यादगार बन गया। इस सीजन में पहली बार एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया।

पथिराना ने मार्श, स्टब्स को किया क्लीन बोल्ड

15वें ओवर में 'जूनियर मलिंगा' के नाम से मशहूर पथिराना ने यॉर्कर के जरिए मिचेल मार्श और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। पथिराना ने 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मार्थ से यॉर्कर गेंद डाली। मार्श इस डिलीवरी को खेलने में असमर्थ दिखे और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

इसी तरह ओवर की पांचवीं गेंद पर  ट्रिस्टन स्टब्स भी पथिराना की यॉर्कर गेंद को खेलने में विफल रहे। ट्रिस्टन स्टब्स को पथिराना ने 149.5 किमी प्रति घंटा की स्पीड से  यॉर्कर मारी थी।

सोशल मीडिया पर पथिराना के इस गेंदबाजी की खूब चर्चा हो रही है।

पुराने रंग में दिखे धोनी

लंबे बाल रखकर लुक्स में अपने पुराने दिनों की याद दिलाने वाले महेंद्र सिंह धौनी दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बल्लेबाजी में भी पुराने रंग में दिखे। चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इस सत्र में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे। पहले ही गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने दर्शा दिया कि अभी भी उनमें क्रिकेट शेष है।

धोनी ने 231.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 37 रनों की अविजित पारी खेली। अंतिम ओवर में नोर्त्जे के विरुद्ध उन्होंने दो चौके और उतने ही छक्के जड़कर हार के अंतर को कम करने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम 20 रनों से पिछड़ गई।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने CSK के खिलाफ कर दी ये बड़ी गलती, Rishabh Pant पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना