Move to Jagran APP

RCB vs CSK के बीच मैच से पहले सोशल मीडिया पर आया मीम्‍स का सैलाब, कोहली-धोनी को बना दिया 'एनिमल' और जमकर की खिंचाई

दोनों ही टीमों के फैंस अलग-अलग और गजब तरह के मीम्स बना रहे हैं। चेन्नई के फैंस आरसीबी और उसके खिलाड़ियों का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं आरसीबी के फैंस चेन्नई का। सोशल मीडिया पर ये जंग अलग ही अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर रही है। लेकिन दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है और इसलिए पूरे भारत की नजरें इस पर हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 17 May 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
चेन्नई और आरसीबी का मैच होगा वर्चुअल नॉकआउट।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तीन टीमों का ऐलान हो चुका है। चौथी टीम के लिए मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में जंग है और इसी कारण ये मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह माना जा रहा है। इस मैच को आईपीएल-2024 के अभी तक के सबसे बड़े मैच की तरह देखा जा रहा है। फैंस भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और इसलिए सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

दोनों ही टीमों के फैंस अलग-अलग और गजब तरह के मीम्स बना रहे हैं। चेन्नई के फैंस आरसीबी और उसके खिलाड़ियों का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं आरसीबी के फैंस चेन्नई का। सोशल मीडिया पर ये जंग अलग ही अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर रही है।

ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं संस्कार! Shubman Gill ने छुए अभिषेक शर्मा की मां के पैर, बहन से मिलाया हाथ; दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

बन रहे हैं गजब मीम्स

दोनों ही टीमों के फैंस कई तरह के मीम्स बना रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायलॉग के आधार पर मीम्स बनाए जा रहे हैं।

कोहली का चलता है बल्ला

चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जाना है तो फिर उसे हर हाल में जीत चाहिए। लेकिन आरसीबी के लिए जरूरी है कि वह 18 रन से मैच जीते या 18.4 ओवरों में चेन्नई द्वारा रखे गए टारगेट को चेज करे। इस मैच पर सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी क्योंकि 18 तारीख को कोहली का बल्ला आईपीएल में गजब चलता है। इस दिन कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से चार मैच खेले हैं जिसमें से दो में शतक और एक में अर्धशतक जमाया है। ये चारों मैच आरसीबी जीती है जिसमें से दो मैच उसने चेन्नई के खिलाफ जीते थे।

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस स्कूल में बच्चों के साथ खेलने पहुंचे क्रिकेट, फिर जो हुआ वो देखकर आ जाएगा मजा, देखें Video