MI vs LSG: 13 मैच के बाद Arjun Tendulkar को मिला मौका, जसप्रीत बुमराह को किया रिप्लेस; हार्दिक ने बताया कारण
आईपीएल 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक ने बताया की कि टीम ने तीन बदलाव किए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा को चोटिल हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांड्या ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए। टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। हार्दिक ने बताया की कि टीम ने तीन बदलाव किए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
तिलक वर्मा हुए चोटिल
पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर बैठने के बाद यह तेंदुलकर का सीजन का पहला मैच है। वहीं, मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हैं, जबकि टिम डेविड भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह एक कठिन सीजन रहा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।यह भी पढे़ं- RCB vs CSK के बीच मैच से पहले सोशल मीडिया पर आया मीम्स का सैलाब, कोहली-धोनी को बना दिया 'एनिमल' और जमकर की खिंचाई
हार्दिक ने क्या कुछ कहा
उन्होंने कहा कि आज उनकी टीम आजादी के साथ खेलेगी। जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर खेल रहे हैं। ब्रेविस टीम में हैं और तिलक को इंजरी हुई है। जबकि टिम डेविड भी बाहर हैं।टॉस के दौरान हार्दिक ने कहा, वानखेड़े में चेजिंग बेहतर रहता है इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम प्राइड के लिए आज खेलेगी और टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगी।