MI vs RCB: Jasprit Bumrah की आंधी में उड़े बेंगलुरु के 5 बल्लेबाज, कोहली को आउट करने के मामले में तोड़ा 4 गेंदबाजों का रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में RCB के सामने MI है। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 देकर पांच विकेट लिए। बुमराह ने विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस महिपाल लोमरोर सौरभ चौहान और विजय कुमार का विकेट चटकाया। आईपीएल के इतिहास में बुमराह ने पांचवीं बार विराट कोहली आउट किया। कोहली बुमराह की 95 गेंद पर 140 रन ही बना सके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 25वें मैच में RCB के सामने MI है। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 देकर पांच विकेट लिए। आईपीएल में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच की प्रतिद्वंदिता देखने लायक रहती है। दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में एक जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के खिलाफ जंग जीत ली।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या का उसक वक्त सफल रहा जब जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को तीसरे ओवर में तीन के निजी स्कोर आउट कर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को पांचवीं बार आईपीएल में अपना शिकार बनाया।
That's a FIVE-WICKET HAUL for @Jaspritbumrah93 🔥💥🔥
He finishes off with figures of 5/21
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/VXZVpAUgNI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
पांचवीं बार किया आउट
आईपीएल में विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह में कई बार दोनों का आमना-सामना हो चुका है। कोहली ने इस लीग में अब तक बुमराह की 95 गेंद का सामना कर चुके हैं। इस दौरान कोहली ने बुमराह के खिलाफ 140 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान बुमराह की गेंद पर 15 चौके और 5 छक्के लगाए हैं, जबकि उनका उनका स्ट्राइक रेट बुमराह के खिलाफ 147.36 का रहा है।IPL में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
- 7- संदीप शर्मा
- 6- आशीष नेहरा
- 5- मोहम्मद शमी
- 5- जसप्रीत बुमराह
- 4- धवल कुलकर्णी
- 4- भुवनेश्वर कुमार
- 4- मिचेल मैक्लेघन
- 4- सुनील नरेन
यह भी पढ़ें- IPL 2024: भारत छोड़ कनाडा में क्यों बसना चाहते थे Jasprit Bumrah? पत्नी के सवाल पर किया चौंकाने वाला खुलासा
Boom Boom Bumrah!@Jaspritbumrah93 comes into the attack and gets the big wicket of Virat Kohli.
Live - https://t.co/7yWt2uizTf #TATAIPL #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/1QbRGjV2L0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
कोहली ने 95 गेंद का किया सामना
वहीं, स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने कोहली को अपनी 95 गेंद पर 5 बार आउट किया है जो किसी भी लिहाज से बुरा नहीं है। यानी औसतन उन्होंने कोहली को 26 गेंद के बाद आउट किया है। बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन ड्राइव लगाकर विराट कोहली का शानदार कैच पकड़ा।बता दें बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ घातत गेंदबाजी। 4 ओवर के स्पेल में जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाए। बुमराह ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरभ चौहान और विजय कुमार का विकेट चटकाया। यह भी पढ़ें- MI vs RCB: वानखेड़े में Kohli का नहीं इस बल्लेबाज का गरजा बल्ला, 25 गेंद पर जड़ी तूफानी फिफ्टी