Move to Jagran APP

MI vs RCB Live Streaming: फ्री में मुंबई और आरसीबी का लाइव मैच कहां देख सकते हैं? जानिए पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ होगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से जीतकर मुंबई पहुंची है जबकि आरसीबी को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार मिली थी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:42 PM (IST)
Hero Image
MI vs RCB Live Streaming: कहां देखें MI vs RCB की लाइव स्ट्रीमिंग
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। अब दोनों ही टीमें 11 अप्रैल को आपस में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

मुंबई ने चार मैचों में से सिर्फ मुकाबले में जीत हासिल की है। इस वक्त में मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। RCB ने 5 में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है।

आईपीएल 2024 का 25वां मैच कब खेला जाएगा?(MI vs RCB Where to play

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 11 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

MI vs RCB के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मैच का कब होगा टॉस? (MI vs RCB Toss Time)

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मौजूदा सीजन का 25वां मैच का टॉस शाम 7 बजे वानखेड़े में होगा।

यह भी पढ़ें: 'मैंने मुंबई इंडियंस का मैच नहीं...' Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा, NCA में रिहैब के दिनों की सुनाई कहानी

टीवी पर MI vs RCB का आईपीएल 2024 का 25वां मैच कहां देखें? (MI vs RCB Live Telecast)

भारत में, मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

भारत में MI vs RCB का मैच ऑनलाइन कहां देखें? (MI vs RCB Live Streaming) 

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Jio सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा आप जागरण डाट कॉम पर भी मैच से जुड़े अपडेट पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RR vs GT: Sanju Samson ने कप्तान के रूप में जड़ी फिफ्टी, Yuzvendra Chahal के नाम भी दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि