MI vs SRH: 'भाग्यशाली हूं कि वह मेरी...' जीत के बाद आखिरकार खिला Hardik Pandya का चेहरा, प्लेऑफ को लेकर कही यह बात
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैंस जिस टीम को मिस कर रहे थे उसका दीदार सूर्यकुमार यादव ने कराया। हार्दिक और चावला के तीन-तीन विकेट ने मुंबई को पहले ही मजबूती दी। शुरुआत में मुंबई के तीन विकेट निकालकर हैदराबाद ने मैच में जबरदस्त वापसी की थी लेकिन फिर अकेले सूर्या ने ही उन्हें परास्त कर दिया। हालांकि तिलक ने अच्छा साथ दिया।
पीयूष चावला की तारीफ की
यह भी पढ़ें- BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मातमैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमें किस गणितीय स्थिति से गुजरना होगा, लेकिन हम आज जिस तरह से खेले उससे खुश हूं। 15-20 रन एक्स्ट्रा दिए, लेकिन बैटिंग शानदार रही। मुझे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना पसंद है और देखता हूं कि पिच कैसी है। पीयूष ने जो विकेट लिए, वे लोग मैच छीन सकते थे।
सूर्यकुमार यादव के लिए कही यह बात
हार्दिक ने आगे कहा, टी20 में बदलाव से ज्यादा निरंतरता महत्वपूर्ण है, जो पीयूष ने आज की और इसमें सफलता मिली। सूर्यकुमार अविश्वसनीय थे। रन बनाने से ज्यादा वह गेंदबाजों पर इतना दबाव बनाते हैं कि दूसरे बल्लेबाजों को भी ढीली गेंदें मिल जाती हैं। भाग्यशाली हूं कि वह मेरी टीम में है। उम्मीद है ऐसी कई और पारियां देखने को मिलेंगी।