IPL 2024 में फ्लॉप चल रहे रोहित शर्मा को मिला गुरु मंत्र, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने बताया कैसे लौटेगी T20 world cup से पहले फॉर्म
रोहित शर्मा ने आईपीएल की शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन इसके बाद रोहित का बल्ला कुछ खास चला नहीं है। 14 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने के बाद रोहित के बल्ले से अगले छह मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं आई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईपीएल-2024 में रनों के लिए जूझते दिख रहे हैं। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप है और इस अहम टूर्नामेंट से पहले अगर रोहित अच्छी फॉर्म में नहीं रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये चिंता की बात है। रोहित की स्थिति को देखकर ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें गुरु मंत्र दिया है।
क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। क्लार्क का मानना है कि रोहित इस समय थकान महसूस कर रहे हैं। उन्होंने रोहित को लेकर बड़ी बात कही है।
छोड़ दो आईपीएल
क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित को शायद थकान हो गई है और उन्हें आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए। क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मेरे विचार में वह थके हुए भी हैं। एक ब्रैक लेना उनके लिए चमत्कार कर सकता है, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी होते हुए और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी होते हुए, आपके लिए ब्रैक लेना आसान नहीं रहता है। इसलिए उन्हें फॉर्म तलाशनी पड़ेगी।"बीच आईपीएल में खो गई फॉर्म
रोहित ने आईपीएल की शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन इसके बाद रोहित का बल्ला कुछ खास चला नहीं है। 14 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने के बाद रोहित के बल्ले से अगले छह मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं आई है। साथ ही वह अपनी लय में भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। भारत के लिए ये चिंता की बात है।