Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL नीलामी में युजवेंद्र चहल को RCB ने क्‍यों नहीं खरीदा? आखिरकार हो गया बड़ा खुलासा

माइक हेसन ने खुलासा किया कि युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नीलामी में खरीदने से क्‍यों चूक गई थी। हेसन ने कहा कि आईपीएल में गलत आकलन के कारण वो भारतीय लेग स्पिनर को अपने साथ बरकरार रखने में विफल रहे थे। युजवेंद्र चहल मौजूदा सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं और हाल ही में उन्‍होंने आईपीएल में अपने 200 विकेट पूरे किए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 200 विकेट लेकर इतिहास रचा

प्रेट्र, नई दिल्‍ली। युजवेंद्र सिंह चहल को टीम में नहीं रखने का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लंबे समय तक अफसोस रहेगा और फ्रेंचाइजी के पूर्व क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल की पिछली नीलामी में गलत आकलन के कारण वे इस लेग स्पिनर को अपने साथ बरकरार रखने में विफल रहे।

चहल ने सोमवार को आईपीएल में 200 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। हेसन ने कहा, ''युजी (चहल) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे लेकर मैं तब तक निराश रहूंगा जब तक कि मैं अपना करियर खत्म नहीं कर लेता और शायद उनके बाद भी। वह एक उत्कृष्ट गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि जब हर चक्र की बात आती है तो आपको यह तय करना होता है कि आप किसे रिटेन (अपने साथ जोड़े रखना) करना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा, ''अगर आप केवल तीन खिलाड़‍ियों को रिटेन करते हैं तो आप नीलामी में चार करोड़ रुपये अतिरिक्त लेकर जाते हैं। इससे संभावित रूप से हमें हर्षल पटेल और युजी दोनों को खरीदने का मौका मिलता।''

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal बने IPL के नए बादशाह, मोहम्मद नबी का शिकार कर रच डाला इतिहास

हेसन ने कहा कि चहल का नाम नीलामी में काफी देर से आया और तब तक फ्रेंचाइजी ने पहले ही श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को खरीद लिया था। उन्होंने कहा, ''जब नीलामी का क्रम आया और चहल 65वें नंबर पर थे। युजी के बाद कोई और स्पिनर नहीं था, जिसमें हमारी दिलचस्पी थी।''

हेसन ने कहा, ''अगर हमें युजी नहीं मिलता तो हम स्पष्ट रूप से एक अन्य विकल्प के रूप में हसरंगा में रुचि रखते थे। इसलिए हमने उनके लिए बोली लगाई और फिर एक बार जब हमें हसरंगा मिल गए तो इसका मतलब था कि हम युजी के लिए नहीं जा सकते थे।''

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal इतिहास रचने की फिराक में अपने नाम दर्ज करा बैठे शर्मनाक रिकॉर्ड, शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा