Move to Jagran APP

KKR vs LSG: 24.75 करोड़ रुपये के Mitchell Starc का जबरदस्त कमबैक, LSG बैटर्स के उड़ाए होश; आलोचकों की कर दी बोलती बंद

आईपीएल 2024 के 28वें मैच में केकेआर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए161 रन बनाए। केकेआर की टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की फॉर्म में वापसी हुई। मिचेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 14 Apr 2024 06:50 PM (IST)
Hero Image
24.75 करोड़ रुपये के Mitchell Starc का जबरदस्त कमबैक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।

लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 2 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। वहीं इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी की और लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। 24.75 करोड़ रुपये के मिचेल स्टार्क ने कुल 3 विकेट लेकर धमाल मचाया और अपने प्रदर्शन के चलते आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया।

IPL 2024 के बीच Mitchell Starc की फॉर्म में वापसी

दरअसल, केकेआर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर मोटी बोली लगाई थी। 24.75 करोड़ रुपये में केकेआर ने मिचेल को खरीदा था, लेकिन अभी तक इस सीजन में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। वह लगातार मैचों में महंगे साबित हो रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिचेल ने अपनी फॉर्म में वापसी की और कुल 3 विकेट लेकर तहलका मचाया।

यह भी पढ़ें: Shamar Joseph: IPL डेब्यू को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे शेमार जोसेफ, फेंका लीग के इतिहास का सबसे लंबा ओवर; नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क ने पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने अरशद खान को बोल्ड किया। इसके अलावा स्टार्क ने दीपक हुड्डा का भी विकेट चटकाया था।

गौतम गंभीर ने मिचेल स्टार्क का किया था बचाव

केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने एक दिन पहले मिचेल स्टार्क का बचाव किया था। गंभीर ने कहा था कि खराब आंकड़े मायने नहीं रखते। टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होती ही है। हमने चार में से तीन मैच जीते हैं। गंभीर ने आगे कहा था कि टीम खेले में जीत मायने रखती है। पहले चार मैच में हमें अच्छे परिणाम मिले। हमें पता है कि स्टार्क क्या कर सकता है। चार मैच उसे बुरा या अच्छा गेंदबाज नहीं बनाते। मेरा मानना है कि वह जल्दी अपना अच्छा प्रभाव छोड़ेगा।