'लोगों को लगता है कि विराट कोहली भगवान हैं, लेकिन...' RCB के स्टार बल्लेबाज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 10 मैच खेले हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन निकले हैं। विराट इस सीजन 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कोहली इस साल एक शतक भी ठोक चुके हैं। गुजरात के खिलाफ विराट ने 70 रन की नाबाद पारी खेली।
कोहली को मिला कैफ का साथ
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "इन दिनों में स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें सुन रहा हूं। लोग कोहली के पीछे पड़े हुए हैं। बॉस 7 से 15 ओवर के बीच में स्ट्राइक रेट का कम होना जायज सी बात है। स्पिन गेंदबाज की फास्ट बॉलर के मुकाबले इकॉनमी क्यों कम होती है? क्योंकि वह बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं।"
यह भी पढ़ें- IPL में CSK के लिए खेल रहे प्रमुख खिलाड़ी को मिला BCB का साथ, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए मिला आराम
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विराट कोहली के आलोचकों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कोहली भगवान हैं। वह एक इंसान हैं, तो वह एक इंसान की तरह ही खेलेंगे। हम इस बात को क्यों नहीं देखते हैं कि उनके नाम 80 सेंचुरी दर्ज हैं। और अगर आप आज ध्यान से देखेंगे, तो उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ हवाई शॉट्स खेले। आप मुझे बताइए कितने ही बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं? लेफ्ट आर्म स्पिनर को स्पिन के खिलाफ मारना, यह काम कितने ही बैटर कर सकते हैं?"