Mohammad Kaif की सलाह मान लो RCB, 17 साल का सूखा खत्म हो जाएगा; पहली बार खिताब जीतने का है शानदार फॉर्मूला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आरसीबी को एक खास सलाह दी है। कैफ ने कहा कि आरसीबी को अगर खिताब जीतना है तो भारतीय खिलाड़ियों पर निवेश करना होगा। कैफ ने इसके लिए कई अन्य टीमों का उदाहरण भी दिया। मोहम्मद कैफ ने कहा कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है इसके उन्हें रिजल्ट भी मिल रहा।
आरसीबी को अनुभवों से सीखने की जरूरत
यह भी पढ़ें- 'सभी खिलाड़ी ट्रायल पर हैं...' T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान स्क्वाड घोषित नहीं होने से तिलमिलाया पूर्व क्रिकेटर, जमकर लगाई लताड़मोहम्मद कैफ ने कहा, उन्होंने बहुत खराब खेला। लगातार छह मैच हारने का मतलब है कि वे टूर्नामेंट में एक महीने एक जीत से वंचित रहे। यही कारण है कि वह टूर्नामेंट में बहुत पीछे रह गए। हालांकि, वापसी की सराहना करनी चाहिए। आरसीबी को अपने अनुभवों से सीखने की जरूरत है।
भारतीय खिलाड़ी दिलाएंगे ट्रॉफी
कैफ ने आगे कहा, आरसीबी को भारतीय खिलाड़ियों को लाना चाहिए। उनमें विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जुनून है, आरसीबी ने अब सीख लिया है कि मैक्सवेल जैसे सितारों के बिना कैसे जीतना है। यह उनके लिए एक सबक के रूप में काम करना चाहिए। टीम को भारतीय खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए। वे उन्हें खिताब जिताएंगे। केकेआर ने यह किया है। आरआर ने संजू सैमसन, यशस्वी, ध्रुव जुरेल पर निवेश किया। इसलिए आरसीबी को भारतीय खिलाड़ियों की पहचान करनी चाहिए और उनका समर्थन भी करना चाहिए।