Move to Jagran APP

Mohammad Kaif की सलाह मान लो RCB, 17 साल का सूखा खत्‍म हो जाएगा; पहली बार खिताब जीतने का है शानदार फॉर्मूला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आरसीबी को एक खास सलाह दी है। कैफ ने कहा कि आरसीबी को अगर खिताब जीतना है तो भारतीय खिलाड़ियों पर निवेश करना होगा। कैफ ने इसके लिए कई अन्य टीमों का उदाहरण भी दिया। मोहम्मद कैफ ने कहा कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है इसके उन्हें रिजल्ट भी मिल रहा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 15 May 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
मोहम्मद कैफ ने आरसीबी को दी खास सलाह। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि आरसीबी को भविष्य में आईपीएल खिताब जीतना है तो उन्हें भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना होगा। कैफ ने आरसीबी को 17 साल के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास जताने की सलाह दी। 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने आरसीबी की लगातार हार की आलोचना की। कैफ ने कहा कि आरसीबी ने बहुत खराब खेला। हालांकि, टीम की वापसी पर टीम को बधाई भी दी। कैफ ने कहा कि लगातार छह हार ने टीम को बहुत पीछे छोड़ दिया। इसकी वजह से टीम को उनकी दूसरी जीत एक महीने बाद मिली।

आरसीबी को अनुभवों से सीखने की जरूरत

मोहम्मद कैफ ने कहा, उन्होंने बहुत खराब खेला। लगातार छह मैच हारने का मतलब है कि वे टूर्नामेंट में एक महीने एक जीत से वंचित रहे। यही कारण है कि वह टूर्नामेंट में बहुत पीछे रह गए। हालांकि, वापसी की सराहना करनी चाहिए। आरसीबी को अपने अनुभवों से सीखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- 'सभी खिलाड़ी ट्रायल पर हैं...' T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्‍तान स्क्वाड घोषित नहीं होने से तिलमिलाया पूर्व क्रिकेटर, जमकर लगाई लताड़

भारतीय खिलाड़ी दिलाएंगे ट्रॉफी

कैफ ने आगे कहा, आरसीबी को भारतीय खिलाड़ियों को लाना चाहिए। उनमें विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जुनून है, आरसीबी ने अब सीख लिया है कि मैक्सवेल जैसे सितारों के बिना कैसे जीतना है। यह उनके लिए एक सबक के रूप में काम करना चाहिए। टीम को भारतीय खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए। वे उन्हें खिताब जिताएंगे। केकेआर ने यह किया है। आरआर ने संजू सैमसन, यशस्वी, ध्रुव जुरेल पर निवेश किया। इसलिए आरसीबी को भारतीय खिलाड़ियों की पहचान करनी चाहिए और उनका समर्थन भी करना चाहिए।

यह भी पढे़ं- 'हमें उन पर शक था, लेकिन...', Rishabh Pant की कप्तानी को लेकर Sourav Ganguly का दिल जीत लेने वाला बयान वायरल