Move to Jagran APP

IPL 2023 का पहला विकेट लेकर Mohammed Shami ने अपना शतक किया पूरा, खास क्‍लब में हुए शामिल

IPL 2023 Mohammed Shami IPL 100 Wickets। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल की। शमी ने ये विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 31 Mar 2023 08:10 PM (IST)
Hero Image
Mohammed Shami Completes IPL 100 Wickets CSK vs GT IPL 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023, Mohammed Shami IPL 100 Wickets।आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके टीम को पारी के तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा।

बता दें कि गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल की। शमी ने ये विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए।

Mohammed Shami ने एक विकेट लेते ही IPL में पूरे किए 100 विकेट

दरअसल, IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी टीम का खाता पारी के तीसरे ओवर में ही खोला। बता दें कि सीएसके टीम की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) शमी का शिकार बने। उन्होंने खतरनाक गेंद डाली, जो सीधा अंदर आई और स्टंप में जा लगी। इस बॉल को बल्लेबाज ने ड्राइव करने का प्रयास किया, लेकिन स्विंग गेंद के कारण गेंद सीधा स्टंप से टकराई और कॉन्वे क्लीन बोल्ड हुए।

इस दौरान कॉन्वे मात्र 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही शमी ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे किए। मोहम्मद शमी आईपीएल में 100 और उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 19वें खिलाड़ी बने। वहीं, आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने के मामले में शमी 15वें भारतीय खिलाड़ी बने।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय पेसर

भुवनेश्वर कुमार- 154 विकेट

जसप्रीत बुमराह-145 विकेट

उमेश यादव-135 विकेट

संदीप शर्मा-114 विकेट

आशीष नेहरा-106 विकेट

विनय कुमार-105 विकेट

जहीर खान-102 विकेट

मोहम्मद शमी*-100 विकेट

देखें VIDEO: